News

Girl Jumps In Front Of Metro Train At Noida City Center Station Admitted To Hospital – नोएडा सिटी सेंटर स्टेशन पर किशोरी मेट्रो ट्रेन के सामने कूदी, अस्पताल में भर्ती


नोएडा सिटी सेंटर स्टेशन पर किशोरी मेट्रो ट्रेन के सामने कूदी, अस्पताल में भर्ती

नोएडा:

नोएडा सिटी सेंटर (Noida City Center) स्टेशन पर मंगलवार को एक किशोरी कथित रूप से मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर सुबह करीब 10 बजे मेट्रो रेल नेटवर्क के ब्लूलाइन कॉरिडोर पर संबंधित लड़की दिल्ली जा रही एक मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गई. सेक्टर 39 थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़की की उम्र करीब 15 साल है. उसे यहां स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.”

यह भी पढ़ें

पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस लड़की के परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं. इसने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने से यह प्रतीत होता है कि लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *