Girl falls into ditch along with car during Making reels Video Viral on social media in Maharashtra
Maharashtra Viral News: महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) की 23 वर्षीय लड़की की रील (Reels) बनाने के दौरान कार घाटी में गिर जाने से मौत हो गई. सोशल मीडिया पर लाइक, शेयर और कमेंट का जुनून अब खतरनाक मोड़ ले चुका है. तुरंत प्रसिद्धि पाने के चक्कर में युवा बिना हाथों के बाइक चलाना, पानी में शूटिंग करना जैसे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं.
वीडियो बनाने की कोशिश में एक युवती ने गलती से रिवर्स गियर में एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में 23 वर्षीय लड़की ने रिवर्स गियर में गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार क्रैश बैरियर से टकराकर खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई.
खुतबाबाद पुलिस स्टेशन (Khuldabad Police Station) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर में सुलिभंजन इलाके में हुई और लड़की की पहचान श्वेता सुरवासे (Shweta Surwase) के रूप में हुई है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक कार में बैठी है और कुछ लोग बाहर से उसका वीडियो बना रहे हैं. अचानक कार धीरे-धीरे पीछे चलने लगती है. दुर्भाग्य से, जब कार रिवर्स गियर में थी, तो उन्होंने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया. इससे कार पीछे की ओर फिसल गई और क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद युवती को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: जाति जनगणना को लेकर अब अजित पवार गुट की NCP ने उठाई ये मांग, छगन भुजबल बोले- ‘PM मोदी से…’