Fashion

Giriraj Singh Targets RJD On Lalu Prasad Yadav Statement On PM Narendra Modi


पटना: सनातन धर्म (Sanatan Dharm) पर उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर देश में अभी बवाल छिड़ा हुआ है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर ‘नरेटी’ वाले बयान पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बड़े नेता हैं, हिंदुओं को जातियों में बांटना उनका काम है. नरेंद्र मोदी के नरेटी वाला बयान भी उन्होंने ही दिया है. यह प्रयोग हिंदुओं की छुट्टी को रद्द करके किया और देख रहे थे कि थर्मामीटर लगा करके कि क्या हुआ? हिंदुत्व तो उनका कभी वोट बैंक नहीं रहा, मुसलमान उनका वोट बैंक रहा है. हिंदू की छुट्टी को इसलिए रद्द तो कर दिए, लेकिन हिंदू ने जब अंगड़ाई ली तो इनके नरेटी को जवाब दे दिया. 

शिक्षकों के छुट्टी वाले मामले पर बोले गिरिराज सिंह 

गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं तो नहीं कहूंगा कि हिंदू ने नरेटी दाब दी, लेकिन नरेटी दब गई. छुट्टी वापस लेना पड़ा. रक्षाबंधन के दिन छुट्टी रद्द किया गया. मास्टर साहब तो स्कूल में आए परंतु हिंदू का बच्चा स्कूल में नहीं गया. इनको थर्मामीटर का पारा बढ़ने लगा. हिंदुओं की जागृति बढ़ने लगी है. हिंदू लोग अंगड़ाई लेने लगे तो छुट्टी के आदेश को वापस लिया गया. अब आगे भी लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार और राहुल गांधी को माफी मांगना पड़ेगा. स्टालिन के बेटे को निकालना पड़ेगा और देश के हिंदुओं से माफी मांगना पड़ेगा. 

लालू यादव पर साधा निशाना

लालू यादव कैसे माफी मांगेगे? इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन दिन से उनकी जुबान बंद है. पहले एक्सपेरिमेंट उन्होंने छुट्टी रद्द करवा कर किया तो इसका जवाब उनका मिल गया. यह एहसास करवा दिया कि नरेंद्र मोदी की नरेटी क्या दबाएंगे. जनता ने उनके सरकार की नरेटी दबा दी. आगे स्टालिन चुप्पी तोड़ते हुए माफी नहीं मांगे और अपने बेटे को नहीं हटाए तो देश की जनता, बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. 

‘भारत की पहचान भारत की संस्कृति से है’

‘इंडिया’ शब्द हटाए जाने के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि भारत की पहचान भारत और उसके संस्कृति से है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया. अभी इकोनॉमी के मामले में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर है तो प्रधानमंत्री ने देश की संस्कृति का उत्थान के मामले में भी काम किया. महाकाल, काशी, राम जन्मभूमि जैसे स्थान को अपनी पहचान दिलाने का काम किया. भारत की पहचान भारत की संस्कृति से है. भारत आर्थिक उत्थान और सांस्कृतिक उत्थान के साथ विश्व गुरु  बनने के रास्ते पर है. उन्होंने कहा कि हम संविधान नहीं बदलते हैं. कांग्रेस को चाहिए था कि आजादी के बाद सभी गुलामी के प्रतीक को हटा देना चाहिए था.  

गुलामी के सारे प्रतीक को हटा देना चाहिए- गिरिराज सिंह 

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि एक बार हमने बोल दिया कि बख्तियारपुर का नाम हटा देना चाहिए क्योंकि बख्तियार खिलजी ने नालंदा को लूटा था और उसी के नाम पर बख्तियारपुर है. इस पर जेडीयू-आरजेडी के लोगों ने हमें बहुत गाली दी थी. यह लोग  तुष्टिकरण वाले लोग हैं. भारत अब अपनी पहचान खुद बना रहा है इसलिए गुलामी के सारे प्रतीक को हटा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: किसके साथ जाएं प्रशांत किशोर, NDA या महागठबंधन? क्या चाह रही जनता इसका PK ने कर दिया खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *