Giriraj Singh on Sambhal Temple Will throw stones statue disappear slams rahul gandhi akhilesh yadav lalu yadav
Giriraj Singh on Sambhal Temple: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार (23 दिसंबर 2024) को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नेहरू खानदान ने प्रताड़ित किया. संभल के बाद कानपुर के मुस्लिम बहुल इलाके बेकनगंज में मुस्लिम कट्टरपंथियों की ओर से अवैध तरीके से कब्जाए गए मंदिरों को प्रमिला पांडे ने खुलवाया. इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.
राहुल, अखिलेश और लालू यादव पर निशाना साधा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये (कांग्रेस) बात संविधान की करेंगें, लेकिन संविधान को मानेंगे नहीं. उन्होंने आगे कहा, कोर्ट के ऑर्डर से संभल जाएंगे, तो पत्थर चलाएंगे. मंदिर मिलेगा तो मूर्ति गायब करेंगे. जो कानपुर की स्थिति हुई है और जो संभल की स्थिति है, यह बताता है कि देश के अंदर 1947 के बाद ये भाईचारे के बदले इन्होंने भाई जान का साथ दिया और भाईचारे को दरकिनार कर दिया. ये राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू यादव के लिए भाईचारे का संदेश देते हैं.
कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया- गिरिराज सिंह
कांग्रेस ने आज यानी मंगलवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन करने वाली है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिंदगी भर, अगर किसी ने उनके साथ पाप किया है तो वो कांग्रेस ने किया है. नेहरू खानदान ने किया है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत सभी को बाबा साहेब से नहीं, देश से माफी मांगना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर किसी ने बाबा साहेब को प्रताड़ित किया तो नेहरू खानदान ने किया है… इसलिए राहुल गांधी व्याकुल आत्मा न हो. आजकल राहुल गांधी जूडो कराटे कर रहे हैं. हमेशा बाउंसर के पोज में रहते हैं. वह एक बूढ़े प्रताप सारंगी के लिए बाउंसर बने थे क्या? उनमें कांग्रेस के लीडर का तो कोई गुण ही नहीं है.”
ये भी पढ़ें: आर्कटिक में हर साल पिघल रही है 10-12 फीसदी बर्फ, पूरी दुनिया के लिए ये बड़ी चुनौती