Fashion

Giriraj Singh Big Statement on Sleeper Cell and Said Particular Community is Behind Train Accidents ANN


Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय (Begusarai) के सांसद गिरिराज सिंह देश में हो रहे ट्रेन हादसों के पीछे एक खास वर्ग को जिम्मेदार मानते हैं. गुरुवार (29 अगस्त) को बेगूसराय में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चे हथौड़ा लेकर रेलवे पटरी का ज्वाइंटर निकाल रहे हैं. ऊपर बैठे स्लीपर सेल के लोग इन बच्चों को डायरेक्शन दे रहे हैं. गिरिराज ने कहा कि भारत में हाल में जितनी भी ट्रेनें डिरेल हुई हैं उसके पीछे खास समुदाय का हाथ है. यह स्लीपर सेल आतंकवादियों का है.

‘यह रेल हादसा नहीं… संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इतने पर ही नहीं रुके. आगे उन्होंने कई नेताओं पर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन लोगों की जुबान क्यों बंद है? गिरिराज सिंह ने कहा कि अब तो बातें खुलने लगी हैं कि यह रेल हादसा नहीं, यह संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग है, भारत के रेल को और भारत को अस्त-व्यस्त करने की साजिश हो रही है. भारतीय रेल को बदनाम करने का काम हो रहा है.

गिरिराज सिंह बोले- ‘उनकी जुबान तब खुलेगी जब…’

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि इस समय ना राहुल गांधी की जुबान खुलेगी, ना लालू यादव की जुबान खुलेगी, ना तेजस्वी यादव की और ना ही किसी टुकड़े-टुकड़े गैंग की जुबान खुलेगी. उनकी जुबान तब खुलेगी जब पॉलिटिकल टूरिज्म होगा. देश को यह सोचना पड़ेगा कि इतने लाखों किलोमीटर से भी ऊपर रेलवे लाइन है. यह हादसा वहीं क्यों हो रहा जहां मुसलमानों की आबादी होती है?

आगे गिरिराज सिंह ने हमला करते हुए कहा कि ये लोग भारत को बांग्लादेश बना देना चाहते हैं, लेकिन पॉलिटिकल स्लीपर सेल की जुबान नहीं खुल रही है. अखिलेश यादव, राहुल गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव पॉलिटिकल स्लीपर सेल हैं. यह तभी बोलेंगे जब कोई हादसा होगा. अब गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद विपक्ष का पारा चढ़ना तय है. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: बगहा में स्कूल का जर्जर स्लाइडर टूटकर गिरा, खेल रहे छह बच्चे मलबे में दबकर जख्मी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *