Ghosi Bypoll 2023 SP Leader Rajeev Rai Attacks On UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya For Akhilesh Yadav Compared Cobra ANN | Ghosi Bypoll 2023: अखिलेश यादव की ‘कोबरा’ से तुलना पर सपा का केशव मौर्य पर पलटवार, कहा
UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्हें गरीबों का हक मारने वाला जहरीला काला नाग बताया. केशव मौर्य ने कहा कि गरीबों और पिछड़ों को कभी आगे बढ़ाने के लिए कोशिश नहीं की. दूसरे के हक पर वह जहरीले काले नाग की तरह फन फैलाए हुए बैठे हुए हैं. उनके इस बयान पर सपा के प्रवक्ता राजीव राय ने पलटवार किया है.
राजीव राय ने कहा कि वह तो खुद ही भीख की मांगी हुई कुर्सी पर बैठे हुए हैं और पार्टी में उनकी तो कोई सुनता नहीं है, वहीं इसी तरीके से बयानबाजी करते हुए घूमते हैं. उन्होंने कहा कि कोबरा भगवान शंकर के गले का हार है जो जिस तरीके का होता है उसको उसी ही तरीके का नजर आता है. केशव मौर्य के बारे में राजीव राय ने कहा कि उनका काम ही है सुबह से लेकर शाम तक जहर उगलना क्योंकि उनको तो कोई नोटिस नहीं करता है तो उनका दिनभर का एक ही काम है जहर उगलते रहना.
राजीव राय ने और क्या कहा?
सपा प्रवक्ता ने केशव मौर्य के लिए कहा कि सिराथू से दुत्कार कर भगाए हुए भीख मांगे कुर्सी पर बैठे हुए हैं, इसलिए उनको वही नजर आता है, अगर समर्थन मांगना भीख है तो उनसे कहिए कि वह योगी-मोदी से बोल दें कि 26 पार्टियों का जिसका कोई एक भी संसद और विधायक नहीं है, उसको अपने साथ लेने के लिए क्यों परेशान हैं. इस दौरान ऊर्जा मंत्री के बयान पर कि ‘विपक्ष 26 पार्टियों का इंडिया गठबंधन एक फ्यूज बल्ब का झालर वाला समूह है’, इस पर राजीव राय ने कहा कि अभी शॉर्ट सर्किट होने वाला है, उनको भी पता चल जाएगा.
हिटलर और मुसोलिनी से की बीजेपी की तुलना
राय ने कहा कि योगी-मोदी और अमित शाह से पूछिए 38 दलों का गठबंधन बनाने के लिए 26 ऐसी पार्टियों के साथ गठबंधन क्यों किए हुए हैं, जिनका एक भी कोई सांसद या विधायक नहीं. आपने भी गठबंधन किया है और आप भी भीख मांग रहे हैं. सपा प्रवक्ता ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लिए कोई सगा नहीं है, जिसको उन्होंने ठगा नहीं. सपा प्रवक्ता ने बीजेपी की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से कर दिया. उन्होंने कहा कि उनको भी लगता था कि पूरी दुनिया उन्हें की ही सुन रही है, इसी तरीके से बीजेपी को भी लग रहा है कि सब उसी की ही सुन रहा है.
ये भी पढ़ें- UP News: सपा के सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन की मुश्किलें बढ़ीं, पकड़ने के लिए पुलिस लखनऊ में कर रही छापेमारी