Fashion

Ghosi Bypoll 2023 Samajwadi Party Workers Guarding EVM Before Vote Counting Ghosi By Election Result | Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव के नतीजे से पहले EVM की रखवाली में जुटे सपा कार्यकर्ता, कहा


UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट पर 5 सितंबर को हुए चुनाव के बाद अब परिणाम 8 सितंबर को आने हैं. उससे पहले समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के कार्यकर्ता भी स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की रखवाली करते देखे गए. 239 मतदान केंद्र के 455 बूथों पर मंगलवार को मतदान हुआ था. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है. यहां पर एक तरफ पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए तैनात किए गए हैं.

दूसरी तरफ सपा और उसके गठबंधन के कार्यकर्ता ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. सपा के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने बताया कि चार टीम बनाई गई हैं, जो चरणवार मतगणना स्थल के पास तैनात होकर ईवीएम की रखवाली में जुटी है. वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा कि सपा हार के डर से सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी में जुट गई है.

मंगलवार देर शाम से सपा तथा गठबंधन पार्टी के कार्यकर्ता डटे हैं. बुधवार रात स्ट्रांग रूम के बाहर ही ढोल-मंजीरे के साथ जगराता करेंगे. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें प्रशासन पर भरोसा नहीं है. घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 8 सितंबर की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी. जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना 14 टेबलों पर होगी, जिसके लिए 19 मतगणना टीमें बनाई गई हैं. प्रशासनिक अधिकारी मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे हैं.

बता दें कि घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए 50 फीसद से अधिक मतदान हुआ. मऊ के जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल ने मंगलवार की देर शाम बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है.

ये भी पढ़ें- Sawan 2023: यूपी में इस साल सावन महीने में पहले के मुकाबले कम बिकी शराब, सरकार के खजाने पर पड़ा असर, जानें वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *