Ghosi Bypoll 2023 AAP MP Sanjay Singh Attacks On PM Narendra Modi Over SP Win Ghosi By Election I.N.D.I.A Alliance | Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर संजय सिंह का PM मोदी पर निशाना, बोले
UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी (Ghosi) विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) की जीत पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय सिंह ने कहा है कि इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) बनने के बाद घोसी उपचुनाव का जो रिजल्ट आया है, यह बहुत बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि यह रिजल्ट इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई होने वाली है. साथ भी इससे यह भी संकेत है कि इंडिया वाले जीतेंगे और अडानी वाले हारेंगे.
संजय सिंह ने आगे कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. किसान को उसके फसल के दाम नहीं मिलता, लाठियां मिलती हैं. दिन-रात झूठ बोलते हैं. ये लंबे समय तक नहीं चलेगा और यह बात घोसी उपचुनाव के रिजल्ट से साबित हो गई. उन्होंने कहा कि एनडीए, केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन लगभग 1.24 लाख वोट लाकर सपा ने यहा संकेत दिया है कि 2024 में भी ऐसे ही नतीजे आएंगे. ये हर जगह हारेंगे. जुमला और झूठे वादों से लोग ऊब चुके हैं.
ओम प्रकाश राजभर पर साधा निशाना
इस दौरान आप सांसद ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के साथ-साथ सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर बात पर दल बदलना, पाला बदलना, इस बात को भी लोग अब पंसद नहीं कर रहे हैं. यह भी एक बहुत बड़ा कारण था कि जिस पार्टी से जीतकर गए, फिर तुंरत पार्टी बदल ली. कल बयान कुछ रहता है, आज कुछ और बयान हो जाता है. ये बात ठीक नहीं है.
बीजेपी पर लगाया ये आरोप
आप नेता ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर पहले बोलते थे कि पिछड़े वर्ग के नेता बीजेपी में जाकर चप्पल उठाते हैं. पिछड़े वर्ग के नेता बीजेपी में लीडर नहीं लोडर है और अब किस दल में चले गए. बीजेपी दिन-रात पिछड़ वर्ग के लोगों को अपमानित करते हैं. इस बात को भी लोग पसंद नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में सड़कों को लेकर CM योगी सख्त, बोले- ‘हर रोड की पांच साल हो गारंटी, माफियाओं को ठेके से रखें दूर’