Fashion

Ghosi By Election 2023 Swami Prasad Maurya Targetted Om Prakash Rajbhar And Bjp


Swami Prasad Maurya News: घोसी उपचुनाव को लेकर सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि घोसी में सपा उम्मीदवार 40 हजार वोट से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा भारी मतों से जीतने जा रही है. उन्होंने कहा घोसी की जनता ने बीजेपी से अपने अपमान का बदला लिया है. हम पिछली बार भी चुनाव जीते थे और इस बार भी हम चुनाव जीतेंगे. इस दौरान मौर्य ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें बड़ी-बड़ी ढींगे हांकने की आदत है. 

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “कुछ लोगों को बड़ी-बड़ी बातें और बड़ी-बड़ी ढींग हांकने की आदते है. ढींग हांकने की बीमारी उनको है, इसलिए वो लच्छेदार बातें करते हैं, लेकिन परिणाम तो जनता के हाथ में है और जनता वहां सपा प्रत्याशी को जिता रही है. स्वाभाविक रूप से अंत भी सुखद होगा. सपा जीत  होगी. मौर्य ने कहा कि “घोसी की जनता अपने अपमान का बदला ले रही है. जिन लोगों ने जनता को धोखा दिया दिया उन्हें सबक सिखाने के लिए वहां की जनता ने संकल्प लिया था उसको पूरा कर रही है सपा पहले भी जीती थी, अब भी जीतेगी” 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *