Ghibli ने छठ पूजा की तस्वीर में कर दी बड़ी गड़बड़, क्या आपने देखा ? इस फोटो में कहां हो गई गलती

इन दिनों दुनियाभर में लोगों पर Ghibli आर्ट स्टूडियो का भूत सवार है, जिसे देखो अपनी तस्वीर Ghibli वर्जन में कन्वर्ट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. आम लोग तो छोड़िए बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स भी इस चलन में पीछे नहीं हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर कई बड़े सितारों ने अपने फोटो का Ghibli अवतार शेयर किया है. खेल जगत के खिलाड़ी भी Ghibli के घेरे में आ गए हैं और वहीं हर नई फिल्म के पोस्टर और उसकी स्टारकास्ट के Ghibli अवतार देखने को मिल रहे हैं. इस बीच Ghibli ट्रेड गॉन रॉन्ग का भी चलन है. इसमें लोग दिखा रहे हैं कि Ghibli कैसे उनकी तस्वीरों में बड़ी गड़बड़ी कर रहा है. इस बाबत छठ पूजा के फोटो का एक Ghibli वर्जन फोटो सामने आया है, जिसमें पूजा की थाली में नारियल की जगह महिला का सिर है.
थाली में आया महिला का सिर (Ghibli Trend Gone Wrong)
एआई-जनरेटेड Ghibli वर्जन वाला यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. छठ पूजा के इस फोटो की बात करें तो यह बिहार में बीती छठ पूजा की तस्वीर है, जिसमें कुछ महिलाएं हाथ में पूजा का थाल लेकर खड़ी हैं. इसमें नारियल, फल और पूजा का काफी सामान है, लेकिन जब इस तस्वीर को चैट जीपीटी के जरिए Ghibli वर्जन में बदलने को कहा, तो चौंकाने वाली इमेज सामने आई. इस तस्वीर में एक महिला की थाली में पूजा का सामान नहीं बल्कि महिला का सिर नजर आ रहा है. अब चैट जीपीटी और Ghibli की इस गड़बड़ी को देख लोगों का सिर घूम गया है. हालांकि कुछ लोग जानबूझकर भी ‘Ghibli Trend Gone Wrong’ भी चला रहे हैं.
बार-बार Ghibli से हो रही गड़बड़ी (OpenAI Generated Ghibli Image)
‘Ghibli ट्रेंड गॉन रॉन्ग’ में एक नहीं बल्कि हजारों ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें Ghibli की गड़बड़ी दिखाई जा रही है. इस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स चैट जीपीटी और Ghibli को घोस्ट डिटेक्टर बता रहे हैं. बता दें, एक वीडियो में कुछ सहेलियां अपनी ब्राइड टू बी बेस्टी के साथ फोटो क्लिक करा रही हैं, इस तस्वीर में Ghibli वर्जन होने से पहले 8 लड़कियां दिख रही हैं और जैसे ही यह तस्वीर Ghibli वर्जन में बदलती है, तो फोटो में एक लड़की बढ़ जाती है, जिस पर लोग इस तकनीक को घोस्ट डिक्टेटर बता रहे हैं. एक शख्स ने अपने चार दोस्तों संग जब फोटो को Ghibli वर्जन में बदला तो फोटो में पांचवां शख्स आ गया.
कंपनी के कर्मचारियों की उड़ी नींद (Ghibli Art Studio)
इधर, हाल ही में चैट-जीपीटी और Ghibli स्टूडियो की ओर से अनुरोध किया गया था कि Ghibli पर उनकी टीम को दिन रात काम करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से उनकी टीम सो नहीं पा रही है. ऐसे में कंपनी ने प्रीमियम यूजर्स के लिए इस सर्विस को पहले करने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि अब यूजर्स फ्री में भी अपने फोटो को Ghibli वर्जन में बदल सकते हैं.