Fashion

Ghazipur No Talk With INDIA Alliance Says Om Prakash Rajbhar Joining Yogi Cabinet Is Certain ANN | I.N.D.I.A गठबंधन से संपर्क की चर्चा पर ओपी राजभर बोले


UP Politics: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि योगी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली और लखनऊ में फैसला हो चुका है. ऐसे में कभी भी उन्हें मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है. ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे. बता दें कि एक दिन पहले ओम प्रकाश राजभर के I.N.D.I.A गठबंधन से संपर्क में होने की चर्चा उड़ी थी. बताया गया था कि मंत्रिमंडल में जगह पक्की नहीं होने से ओम प्रकाश राजभर नाराज चल रहे हैं.

ओम प्रकाश राजभर क्या बनाए जाएंगे मंत्री?

अब उन्होंने मीडिया की अटकलों को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने साफ कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के बड़े नेताओं से संपर्क की खबर अफवाह थी. खबर तब सही होती है जब राजभवन या मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई सूचना हो. माना जाता है कि मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम टल गया है. दारा सिंह चौहान के मंत्री नहीं बनने की अटकलों पर भी उन्होंने टिप्पणी की. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मंत्री बनाने पर फैसला लेना बीजेपी का विषय है.

‘स्वामी प्रसाद मौर्य संविधान को नहीं मानते हैं’

पत्रकारों ने पूछा कि क्या सुभासपा का एनडीए के साथ गठबंधन सिर्फ चुनाव को लेकर है या फिर क्षेत्र के विकास को लेकर है. जवाब में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अब तक के हुए गठबंधन अवसरवादिता है. हम सत्ता में कैसे रहें ये भी एक गठबंधन है.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि स्वामी प्रसाद मौर्य संविधान को नहीं मानते हैं. हम उनकी बातों से सहमत नहीं हैं. बाबा साहब ने संविधान में सभी को अपने-अपने तरीके से धर्म पर चलने की आजादी है. किसी भी धर्म के खिलाफ उंगली उठाने की बात बाबा साहब ने संविधान में नहीं कही है. 

UP News: इलाज के लिए अब नहीं भटकेंगे खिलाड़ी, मेडिकल कॉलेजों में मिलेगी सुविधा, CM योगी की सौगात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *