Ghazipur News Police Man Push School Van was stuck in mud Video viral ann
Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस के एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी स्कूली वाहन धक्का देते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई सिपाही के इस काम की सराहना कर रहा है. बताया गया कि यह मामला 11 अप्रैल का है, जब बारिश के बाद जगह-जगह पानी लग जाने की वजह से कच्ची सड़कों पर कीचड़ हो गया था. जिसमें स्कूली वाहन फस गया था. इस वाहन एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे, लेकिन ड्राइवर के प्रयास के बाद भी वाहन निकल नहीं पा रहा था. यह वीडियो छावनी लाइन इलाके बताया जा रहा है.
कारागार ड्यूटी से छूटने के बाद कांस्टेबल अनिल कुमार अपने पुलिस लाइन आवास की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी नजर स्कूली वाहन पर पड़ी. जहां पर स्कूली बच्चे काफी परेशान नजर आ रहे थे. उन्होंने वाहन के चालक से बात किया तो उसने बताया कि वह 1 घंटे से फंसा हुआ है, तब कांस्टेबल ने पास के ही ईट भट्टे से तीन चार मजदूरों को बुलाया और सभी बच्चों को पहले गाड़ी से बाहर निकाल और उसके बाद मजदूरों के साथ खुद धक्का देकर गाड़ी को कीचड़ से बाहर निकाला.
सिपाही ने जीता बच्चों का दिल
कीचड़ से गाड़ी को बाहर निकल जाने के बाद छात्रों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिला. क्योंकि उनके स्कूल की छुट्टी हुए 2 से 3 घंटे बीतने वाले थे और वह अपने घर नहीं पहुंच पाए थे जिसके चलते उनके परिवार के लोग भी काफी चिंतित थे. कांस्टेबल अनिल ने सभी बच्चों से हाथ मिलाकर उन्हें स्कूली वाहन में बैठाकर उन्हें उनके घरों के लिए विदा किया. इस दौरान छात्र भी हाथ हिलाते हुए कांस्टेबल का अभिवादन करते नजर आए.
बता दें कि कांस्टेबल अनिल कुमार जो मौजूदा समय में गाजीपुर जिला कारागार पर कार्यरत है. जबकि उनके मूल तैनाती नंदगंज थाने पर है लेकिन 45 दिनों के लिए उनकी कारागार ड्यूटी लगाई गई है. वह प्रतिदिन पुलिस लाइन आवास से कारागार आते और जाते हैं और इसी दौरान यह मामला उनके सामने आया था. उन्होंने बताया कि वह 2016 बैच के कांस्टेबल हैं और घोरावल जनपद सोनभद्र के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में युवक ने जहर खाकर की खुदकशी, आत्महत्या करने से पहले बनाई वीडियो