Fashion

Ghazipur DJ dancing with dancer Uproar over policeman Firing 6 people injured ann


Ghazipur Firing News: गाजीपुर में डीजे पर महिला डांसर के साथ डांस करने को लेकर पुलिसकर्मियों का फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें 6 लोग घायल हैं. जिनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है. मामला बीती रात का है.बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर के आर पी पैलेस में एक बारात आयी हुई थी. बारात में डीजे पर नर्तक के साथ कुछ लोग डांस कर रहे थे जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे. डांस के दौरान विवाद हुआ और पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी.जिसमें वर और वधु दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हो गये.

दरअसल यह पूरा मामला बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर निवासी अनिल कुशवाहा की बारात शहर के आरपी पैलेस में आयी हुई थी. बारात में डीजे पर नर्तक का डांस चल रहा था.इसी दौरान कुछ लोग आये और नर्तकी के साथ अभद्रता करने लगे.जब लोगों ने इसका विरोध किया तब इन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 6 लोग घायल हो गये.फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.फिलहाल सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है.

फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी
पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी हैं. पुलिस के अनुसार वधु के पिता गुलाब सिंह 48 वीं बटालियन पीएसी, सोनभद्र में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उन्होंने अपने एक दोस्त रविन्द्र सिंह यादव को शादी में बुलाया था जो कि 34 बटालियन पीएसी भुल्लनपुर में सिपाही के पद पर तैनात है. रविन्द्र सिंह यादव के साथ उसके तीन अन्य दोस्त भी आये हुए थे. जिनमें से एक अरविंद सिंह यादव भी पुलिसकर्मी है और वाराणसी कमिश्नर में डायल 112 में चालक पद पर तैनात है.

डीजे पर डांस को लेकर हुई फायरिंग
बताया जा रहा है कि आते ही इन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था और इनको समझा-बुझाकर एक कमरे में बैठाया गया था. रात के करीब 12 बजे ये लोग कमरे से बाहर आये और उनके हाथों में असलहा भी था.आते ही इन लोगों ने पहले तो नर्तकी के साथ डीजे पर डांस शुरू किया और फिर उसके साथ अभद्रता करने लगे. कुछ लोगों ने इनका विरोध किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दिया. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि की और बताया कि डीजे पर डांस को लेकर फायरिंग हुई है और घायलों की हालत अभी स्थिर है. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम, जीत के बाद झूम उठे कार्यकर्ता और नेता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *