Fashion

Ghaziabad Women Murder in Uttarakhand by her ex Husband after Court decision of Talak ann


Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र की रहने वाली 42 वर्ष की एक महिला 21 जनवरी को लापता हो गई थी. परिजनों के मुताबिक वह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकली थी और उसके बाद लापता हो गई. पुलिस ने 5 फरवरी को इसका खुलासा करते हुए महिला के पूर्व पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 

पूर्व पति उत्तराखंड के चंडी माता के दर्शन के नाम पर पत्नी को ले गया था. वहां महिला के ही दुपट्टे से गला घोट कर हत्या करके जंगल की खाई में फेंक दिया था क्योंकि कोर्ट ने तलाक के बाद महिला को खर्चे के लिए पैसे देने का आदेश दिया था. मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मोदीनगर की रहने वाली मधु शर्मा की शादी दिसंबर 2002 में विनय कुमार शर्मा के साथ हुई थी.

एसीपी ने बताया कि दोनों की शादी ज्यादा नहीं चली और 2 साल बाद ही मधु शर्मा और विनय शर्मा अलग हो गए. इसके बाद मधु शर्मा अपने परिवार के साथ मोदीनगर रहने लगी. अदालत ने विनय शर्मा का एक पक्षीय तलाक 2014 में कबूल कर दिया. मधु शर्मा के परिवार वालों ने खर्च का मुकदमा विनय शर्मा पर डाला था. इस मुकदमे में अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि विनय मधु को हर महीने 6000 रुपए और पिछले वर्षों के 5 लाख रुपए देगा.

UP Weather Update: मौसम ने करवट लेने के दिए संकेत, इस इलाके में फिर गिरेगा पारा, बढ़ सकती है ठंड

क्या बोली पुलिस
उन्होंने कहा कि इसी को लेकर विनय ने साजिश रची. विनय ने 21 जनवरी को अपनी पूर्व पत्नी मधु को कॉल करके बुलाया और उसे उत्तराखंड के हरिद्वार के चंडी मंदिर में दर्शन करने के लिए ले जाने के लिए कहा. पुलिस पूछताछ में विनय ने बताया कि वह अपनी स्विफ्ट गाड़ी में मधु को उत्तराखंड लेकर गया और वहां पैदल चलते हुए विनय ने मधु के दुपट्टे से ही उसका गला घोट कर हत्या कर दी.

आरोपी ने बताया कि हत्या करने के बाद विनय ने मधु के शव को जंगल की खाई में गिरा दिया साथ ही शव दिखाई ना दे इसके लिए विनय ने शव को पत्थर से ढक दिया था. पुलिस ने विनय को गिरफ्तार कर लिया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *