Ghaziabad Police Arrested Women on Fake Gang Rape and Beaten Case Blamed ann
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद की थाना कवि नगर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने पहले अपने पति फिर उसके दोस्तों पर गैंगरेप, जलाने और मारपीट करने जैसे संगीन मुकदमे दर्ज कराए थे. पुलिस के मुताबिक महिला ने अब तक तीन मुकदमे दर्ज कराए हैं. कई बार मुकदमा दर्ज करवाने के बाद वह अपने बयानों से पलटी है. हाल फिलहाल में दर्ज कराए मुकदमे की जांच में पुलिस ने आरोपो को फर्जी पाया है. इसीलिए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
गाजियाबाद में डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कवि नगर पुलिस ने ज्योति सागर नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने पति के खिलाफ जून 2024 में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. साथ ही गर्भ में पले बच्चे की मौत मारपीट के दौरान हो गई थी. इस मामले में जब महिला के बयान कोर्ट में हुए तो इन सभी आरोपों से पलट गई थी.
सिगरेट से जलाने और गैंगरेप का लगाया था आरोप
पुलिस के मुताबिक इसके बाद अगस्त 2024 में महिला ने फिर एक मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें उसने अपने पति विकास त्यागी के जीजा विक्रांत त्यागी और दीपक चौहान पर धमका कर बयान बदलने का आरोप लगाया. शिकायत देने के चार दिन बाद महिला ने दोबारा प्रार्थना पत्र दिया कि कार्रवाई न करने की अपील की.
इसके बाद 23 जनवरी 2025 को दोबारा महिला ने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र दिया जिसमें अपने पति विकास त्यागी का शादी का आश्वासन देकर मुकर जाना जाति सूचक शब्द कहना तथा उसके दोस्त वैभव चौहान पर आरोप लगाया कि उसने हथियार के दम पर उसे झूठे बयान करवाएं और लेटर लिखवाया. इसके बाद महिला ने आरोप लगाया कि 17 जनवरी 2025 को विकास त्यागी ने महिला के साथ मारपीट की सिगरेट से जलाने का प्रयास किया और अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप किया.
मेडिकल टेस्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि
पुलिस ने जब मोबाइल कॉल डिटेल और सीसीटीवी देखें तो पता चला कि महिला के आरोप झूठे है. महिला ने खुद केमिकल लगाकर जलन जैसी चोट दिखाने का प्रयास किया था. साथ ही मेडिकल में रेप के आरोप की पुष्टि नहीं हुई. इसीलिए महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला विकास त्यागी के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहती थी. फिलहाल महिला विकास त्यागी के फ्लैट में ही रह रही है. पुलिस के मुताबिक आशंका है कि फ्लैट कब्जाने के लिए वह इस तरह के झूठे आरोप लगाती है.
ये भी पढ़ें: Watch: हाथ में झाड़ू, अंबेडकर की तस्वीर और सफाई कर्मी के भेष में विधानसभा पहुंचे सपा विधायक, किया अनोखा प्रदर्शन