Fashion

Ghaziabad Police Arrested Accused Fraud name BSF Gave Members Army Uniforms ann


Ghaziabad News Today: गाजियाबाद में BSF नाम से संगठन चलाने वाली संस्था का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए संस्था के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है. अपने साथ जुड़ने वाले लोगों को यह संस्था पुलिस या अर्ध सैनिक बलों जैसी वर्दी देती थी. इसके अलावा अन्य माध्यमों से अवैध ढंग से धन अर्जित करते थे.

दरअसल, इसका खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से हुआ है. गाजियाबाद पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू की तो दंग रह गई. संस्था स्वंय से जुड़ने वाले सदस्यों को वर्दी और और आई कार्ड देती है, जिस पर बिना अनुमति के आईकार्ड पर होम मिनिस्ट्री गवर्नमेंट आफ इंडिया और अन्य सरकारी संगठन के नाम लिखे जाते हैं.

BSF के नाम पर ठगी
इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है. इस संस्था का नाम वसुंधरा संरक्षण फाउंडेशन है, जिसका शॉर्ट नेम इन्होंने बीएसएफ कर लिया था. पुलिस अब इस मामले में गहनता से जांच में जुटी है कि कितने लोगों के साथ इन्होंने ठगी की है.

पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक संस्था अपने सदस्यों को पुलिस या अर्ध सैनिक बलों जैसी वर्दी पहना रही है. उन्होंने कहा कि जब इस वीडियो की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि संगठन का नाम वसुंधरा संरक्षण फाउंडेशन है.

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि यह संस्था अपने साथ जुड़ने वाले सदस्यों को पुलिस और अर्धसैनिक बलों जैसी वर्दी पहनाती है और ऐसा ही प्रचारित करती है. उन्होंने बताया कि यह संस्था अपने छोटे नाम बीएसएफ के माध्यम से लोगों को गुमराह करती है. साथ ही इससे यह धन भी अर्जित करते हैं. 

सरकारी संस्थान के नाम पर दी ID
इंदिरापुरम एसीपी के मुताबिक, संस्था अपने सदस्यों को पुलिस या अर्ध सैनिक बल का सदस्य ही बताती है. अपने संस्था में जुड़ने वाले सदस्यों को यह एक आई कार्ड भी देते हैं, जिसमें बिना किसी अनुमति के होम मिनिस्ट्री गवर्नमेंट आफ इंडिया या किसी अन्य सरकारी संगठन का नाम लिखा होता है.

इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच के बाद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादराम आर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में मस्जिद का अवैध हिस्सा ध्वस्त, 8 घंटे चला बुलडोजर, CM योगी से की थी शिकायत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *