Ghaziabad News student died after falling In ATS Advantage Society police investigate ann
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार (11 अप्रैल) को 11 वीं छात्र की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र की गिरने की सूचना पर इंदिरापुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र के गिर कर मरने के मामले में पुलिस जांच कर रही है. छात्र की बिल्डिंग से गिरकर मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. छात्र यहां अपने किसी दोस्त से मिलने आया था.
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद जिले थाना इंदिरापुरम स्थित ATS एडवांटेज सोसाइटी में एक 11 वीं के छात्र की मौत हो गई. छात्र की 16 वर्षीय नव के रूप में हुई हैं. बताया गया कि मृतक छात्र नव नीतीखंड 3 में रहता था.बताया जा रहा है कि नव यहां ATS में रहने वाले अपने किसी दोस्त से मिलने आया था. जहां टॉवर 21 से नव संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
छात्र की मौत के मामले बताया गया कि मृतक इंदिरापुरम स्थित ATS एडवांटेज में अपने किसी दोस्त से मिलने आया था. जहां टावर 21 से छात्र नव की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई. छात्र की मौत के मामले में मौक पर पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस छात्र की मौत के मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच के बाद ही छात्र के मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.
इससे पहले साल 2023 में इंदिरापुरम स्थित ATS एडवांटेज सोसाइटी मे महिला शव पड़ा मिला था. महिला का शव सोसाइटी ग्राउंड फ्लोर के बाहर बने फाउन्टेन में पड़ा मिला था. मृतका का नाम आस्था शर्मा के रूप में हुई थी जो दिल्ली की रहने वाली थी. वे गाजियाबाद के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में BDS की छात्रा थी.
ये भी पढ़ें: Eid 2024: ईद की नमाज के दौरान हाथ में बांधी काली पट्टी, कुर्ते पर लगाया फिलिस्तीन के झंडे का स्टीकर