Fashion

Ghaziabad Neighbour Woman Thrown Minor Girl From Third Floor ANN


UP Crime News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना सामने आई है. पड़ोसी महिला ने 14 वर्षीय बच्ची को तीसरी मंजिल की छत से धक्का दे दिया. मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक के सेन विहार इलाके का है. बताया जाता है कि बच्ची का पैर कथित तौर पर बर्तन से टच हो गया था. गुस्से में महिला ने बच्ची को छत की तीसरी मंजिल से धकेल दिया. बिल्डिंग से नीचे गिरने के बाद बच्ची बेहोश हो गई. परिजनों ने आनन फानन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में बच्ची को गंभीर चोट आई है. पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला की पहचान रेनू के तौर पर हुई है. 7वीं क्लास में पढ़नेवाली छात्रा परिवार के साथ रहती है.

बर्तन से पांव टच होने पर महिला ने खोया आपा

शाम को संतेश पौधों में पानी डालने के लिए छत की तीसरी मंजिल पर गयी थी. मौके पर मौजूद पड़ोसी महिला रेनू की थाली से बच्ची का पांव टकरा गया. बर्तन से पांव टच होने पर महिला रेनू आग बबूला हो गयी और मारपीट करते हुए बच्ची को छत से धक्का दे दिया. बिल्डिंग से गिरने के बाद बच्ची घायल हो गई. संतेश के मुंह और शरीर के हिस्सों में गंभीर चोट आई है. अस्पताल में भर्ती पीड़िता का इलाज चल रहा है.

तीसरी मंजिल की छत से बच्ची को दिया धक्का

पीड़िता के भाई ने रेनू के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में रहने वाले रोहित की बहन के साथ घटना हुई. रोहित सेन विहार कॉलोनी के मकान में किराए से रहते हैं. उन्होंने थाने में तहरीर दी गई कि बहन शाम को गर्मी के कारण छत पर चली गई थी.

मौके पर पहले से एक किराएदार महिला मौजूद थी. बहन का पैर रेणु के बर्तन से टच हो गया. दोनों में कहासुनी हुई. गुस्से में रेनू ने बहन को तीसरी मंजिल की छत से धक्का दे दिया. बिल्डिंग से गिरते ही बहन बेहोश हो गई. पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Kaushambi Triple Murder Case: कौशांबी में हुए तिहरे हत्याकांड की PAC के सिपाही ने रची थी साजिश, कॉन्स्टेबल सहित आठ गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *