Fashion

Ghaziabad Municipal corporation order issued Meat and fish shops Closed 8 September due to Jain Festival


Ghaziabad News: जैन धार्मिक पर्युषण पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नगर निगम ने एक आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार 8 सितंबर को मांस-मछली की दुकान पूरी तरह बंद रहेंगी. अगर कोई भी नगर निगम के इस आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

गाजियाबाद नगर निगम उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी की तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी हुई है. जिसमें बताया गया है कि जैन धार्मिक पर्युषण पर्व (क्षमा पर्व) दिनांक 08 सितम्बर 2024 को जैन समुदाय के लोगों द्वारा मनाया जाएगा. उक्त के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम सीमान्तर्गत मांस/मछली व्यवसायियों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 8 सिंतबर 2024 को मांस-मछली की दुकानें पूर्णतया बन्द रखें. उक्त दिवस पर किसी भी तरह के मांस-मछली का विक्रय करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए सम्बन्धित व्यवसायी पूर्ण रूप से स्वयं उत्तरदायी होंगे.

यूपी के इस जिले में 8 सितंबर को मांस और मछली की दुकानें रहेंगी बंद, नगर-निगम का आदेश जारी

क्या है जैन धार्मिक पर्युषण पर्व 

पर्युषण पर्व एक महत्वपूर्ण जैन त्योहार है, जो जैन समुदाय द्वारा मनाया जाता है. यह त्योहार जैन धर्म के पालन और आत्म-शुद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. पर्युषण के दौरान, जैन अनुयायी उपवास, प्रार्थना और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं और अपने जीवन में सदाचार और नैतिकता को बढ़ावा देते हैं.

जैन अनुयायी धार्मिक अनुष्ठानों में लेते हैं भाग

यह त्योहार आमतौर पर अगस्त या सितंबर में मनाया जाता है और इसकी अवधि 8 से 10 दिनों तक होती है. इस पर्व के दौरान जैन अनुयायी धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं, जैसे कि पूजा, आरती, और हवन. इसके साथ ही वह उपवास करते हैं और अपने आहार में सादगी और संयम का पालन करते हैं.

जम्मू-कश्मीर चुनाव में CM योगी की रहेगी खास भूमिका, घाटी में BJP के चुनाव प्रचार को देंगे धार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *