Ghaziabad gangster Lawrence Bishnoi Builder received threat name extortion 2 crores demanded ann
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर सुधीर मलिक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी मिली है कॉल पर उनसे 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई, कॉल पुर्तगाल के कंट्री कोड से आई थी. शिकायत के आधार पर पीड़ित ने बताया कि मैंने कॉल उठाई, सामने वाले ने पूछा क्या मैं सुधीर मलिक बोल रहा हूँ? मैंने हां कहा, तो उसने कहा लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज है, 2 करोड़ तैयार रखो, कल दोगे इसे मजाक मत समझो, कॉल रिकॉर्ड कर लो.
सुधीर मलिक के अनुसार कॉल करीब डेढ़ मिनट तक चली, जिसमें उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट की कि उनका कारोबार इतना बड़ा नहीं है. इसके बावजूद, कॉल करने वाले ने कहा कि मिलकर चलेगा तो फायदे में रहेगा और फिर फोन काट दिया. घटना की सूचना के बाद, सुधीर मलिक भयभीत हो गए. तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साइबर और सर्विलांस टीम का गठन किया गया है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.
क्या बोले पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारी के अनुसार (एसीपी शालीमार गार्डन) सलोनी अग्रवाल ने सुधीर मलिक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से बताया है. वहीं 2 करोड़ रुपये की मांग की है. घटना के अनावरण के लिए साइबर और सर्विलांस टीम गठित की गई है.
पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल, सुधीर मलिक और उनका परिवार इस धमकी से डरे हुए हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से लोगों को कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर ठगी का मामला सामने आया था. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये कॉल किसने की है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: फोम फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत, अब हुआ बड़ा खुलासा, उठे सवाल