Ghaziabad business partner murdered property dealer for 20 crore property threw body in ganga ann
Ghaziabad Property Dealer Murder: गाजियाबाद थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में रहने वाले राकेश वार्ष्णेय उसी के दोस्तों ने प्रॉपर्टी के लालच में हत्या कर दी और शव को गाजियाबाद की नहर में ले जाकर फेंक दिया. गौरतलब है कि तकरीबन 3 महीने से शालीमार गार्डन में रहने वाले राकेश वार्ष्णेय की पत्नी अपने लापता हुए पति और बच्चे अपने लापता हुए पिता को ढूंढने में दिन-रात एक किए हुए थे.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी. पुलिस भी यही सोचकर हैरान थी कि आखिर लापता हुए शख्स का कोई सुराग क्यों नहीं लग रहा है, जब पुलिस ने गहनता से कड़ी दर कड़ी जोड़नी शुरू की तो उन्हें लापता हुए शख्स की हत्या कर उसके शव को गाजियाबाद की नहर में डंप करने वाले हत्यारे आरोपी मिल ही गए. पुलिस की खोजबीन जारी थी. सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने सबूत जुटाए. 20 करोड़ की प्रॉपर्टी जो मुरादाबाद में है. उसके लालच में बिजनेस पार्टनर राजू उपाध्याय ने पहले राकेश को अपने घर दिल्ली बुलाया, इसके बाद शराब पिलाई इसके बाद एनेस्थीसिया के पांच इंजेक्शन लगा दिया.
मारने से पहले दोस्त को पिलाई खुब शराब
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया राजू और राकेश ने मुरादाबाद में नवंबर में 20 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी. राजू ने इस प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम करा ली थी. प्रॉपर्टी को हड़पने की नियत से राजू ने अपने पार्टनर को हटाने की नियत से प्लानिंग बना ली. राजू ने राकेश को अपने घर दिल्ली बुलाया और खूब शराब पिलाई.
इसके बाद इंजेक्शन की ओवरडोज देकर उसकी मौत हो गई. दिल्ली में उसकी हत्या की और उसके शव को डंप करने मुरादनगर की नहर पर गए, जिसमें राजू ने अपने साथियों को भी इस हत्या की प्लानिंग में शामिल कर लिया था. उन्हें ऐसा लग रहा था कि अगर उनका दोस्त लापता हो जाता है तो यह प्रॉपर्टी इन सभी की हो जाएगी. एक को लालच दिया गया कि हम तुझे एक नई एंबुलेंस दिलाएंगे क्योंकि वो एम्बुलेंस ड्राइवर था और उसकी ही एंबुलेंस में बॉडी को ले जाकर फेंक दिया था.
प्रॉपर्टी की लालच में दोस्त की हत्या
एंबुलेंस वाले ने अपने दोस्त को बुलाया, जिसने एनेस्थीसिया इंजेक्शन मुहैया कराया था. बाकी दोनों इस घटना के मुख्य सूत्रधार रहे. क्योंकि मृतक ने अपने दोस्तों पर यकीन जताया और दोस्तों ने ही प्रॉपर्टी के लालच में दोस्त की हत्या कर दी. अब गाजियाबाद पुलिस ने चारों आरोपी राजू उपाध्याय अनुज गर्ग कृष्ण अग्रवाल हरीश कुमार शर्मा, जिन्हें अब जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: कौशांबी से सपा के पुष्पेंद्र सरोज ने मारी बाजी, 25 साल के युवा ने दो बार के बीजेपी सांसद को हराया=