Ghaziabad bjp mla nand kishore gurjar raised question on Commissionerate system | योगी सरकार और उनके सिस्टम से भड़के BJP विधायक, कहा
UP News: यूपी के गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर रेप की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जब से यहाँ कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है तब से अपराध में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लोनी में पूरी तरह लूट मची है. कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में हालात नहीं सुधरे तो वो खुद बुलडोजर लेकर निकलेंगे फिर चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाने पड़े.
बीजेपी विधायक ने कहा कि पहले नाबालिग लड़की से ओयो होटल में रेप किया गया. जिसके बाज आरोपी जेल से छूटने के बाद आरोपी ने कई गुंडों के साथ मिलकर पीड़िता को धमकाया. उन्होंने दावा किया कि आरोपी रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के साथ पीड़िता के घर गया और उसके परिवार को धमकाया और मारपीट की.
पुलिस पर बुरी तरह भड़के बीजेपी विधायक
नंदकिशोर गुर्जर ने एक वीडियो जारी कर गाजियाबाद पुलिस पर निशाना साधा और कहा कि पीड़िता जब कमिश्नरेट गई तो उसे कहा गया कि देखते हैं. नीचे के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. पूरी लूट मची है. खुलेआम मुसलमान घर में घुसकर जा रहे हैं. अगर इनसे हमें ही लड़ना है तो पुलिस की जरूरत क्या है.
उन्होंने कहा कि लोनी में ये हालत हो गई है कि यहां घरों में घुसकर लूट हो रही है, पूरे गाजियाबाद में चैन छीनना, लूट होना, चोरी, कल्त करना, छुरी मार देना होना आम बात है. हम चाहते हैं कि कमिश्नरेट सिस्टम खत्म हो दोबारा से कप्तान सिस्टम लागू हो. पहले यहां क्राइम नहीं था. पिछले दो साल में कमिश्नरी सिस्टम में बेड़ा गर्क कर दिया. कोई सुनने वाला नहीं है.
नंद किशोर गुर्जर ने चेतावनी दी और कहा कि लोनी की हर महिला और मेरी बहन और बेटी है. अगर किसी के दुराचार हुआ है तो ये मेरे लिए डूब मरने की बात है. पुलिस के कान बंद है. जो बड़े अधिकारी ये सोच रहे हैं कि वो यहां वायसराय बनकर हाहाकार करेंगे. तो लोनी में ये नहीं होगा. चाहे दुनिया में हो जाए. उन्होंने कहा कि अगर यहां बुलडोजर नहीं चला तो मैं खुद बुलडोजर लेकर निकलूंगा चाहे मुझे इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े.
स्मृति ईरानी ने जमकर की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ, जानें क्या कहा