Ghaziabad A 23 Year Old Youth Beaten To Death Police Arrested Three People
Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र की वंदना विहार कॉलोनी में 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान परवेज (23) के रूप में हुई है और वह लोनी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद का रहले वाला था. उन्होंने बताया कि वह बृहस्पतिवार देर रात खोड़ा थाना क्षेत्र की वंदना विहार कॉलोनी स्थित अपनी (नाबालिग) से कथित रूप से मिलने उसके घर गया था.
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता (संजय) ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई कि बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद एक चोर कीमती सामान और नकदी चुराने के इरादे से घर में घुस आया था. उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद घायल लड़के को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि परवेज के भाई आसिफ की शिकायत के आधार पर संजय, उसके भतीजे अमन और रंजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
इसके अलावा नोएडा के सेक्टर- 113 थाना क्षेत्र के सोरखा चौकी में तैनात चौकी प्रभारी, एक दरोगा और कांस्टेबल ने एक दुकान में कथित रूप से तोड़फोड़ कर वहां रखा खाने पीने का सारा सामान पलट दिया. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक दुकानदार के समान को फेंक रहे हैं. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यह घटना सोरखा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, दरोगा आवेश मलिक व कांस्टेबल मानवेंद्र कुमार द्वारा की गई है.