Gaza Hit Israel : Hamas Releases Video, 3 Israelis Taken Hostage, – 3 इजराइलियों को बनाया गया बंधक, आतंकी ग्रुप हमास ने जारी किया VIDEO
गाजा:
गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि उसके लड़ाकों ने तीन लोगों को बंधक बना लिया है. ये तीनों लोग कपड़ों से सामान्य नागरिक लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें
वीडियो की शुरुआत में काले बैकग्राउंड वाली पट्टी पर लिखा है, ” अल-अक्सा फ्लड की लड़ाई में अल-कसम ब्रिगेड ने कई दुश्मन सैनिकों को पकड़ा है.”
बैकग्राउंड में हिब्रु भाषा के संकेतों से पता चलता है कि फुटेज को इज़राइल और गाजा पट्टी के बीच इरेज़ क्रॉसिंग के इज़राइल साइड की ओर फिल्माया गया है.
सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे दूसरे वीडियोज में सैन्य वर्दी में कई लोगों के शवों के साथ-साथ हाइवे पर कई मृत गाड़ी चालकों और यात्रियों को दिखा गया है.
न्यूज एजेंसी AFP ने कहा कि वह किसी भी फुटेज की पुष्टि नहीं करती है.
इज़राइल के मैगन डेविड एडोम इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज का कहना है कि फिलिस्तीनी आतंकवादियों के गाजा पट्टी से पार करने के बाद 22 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
उग्रवादियों ने इजराइल की ओर हजारों रॉकेट भी दागे, जिनका जवाबी हमला हवाई हमलों से हुआ.
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से उन रिपोर्टों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि उनकी तरफ भी कई फिलिस्तीनियों को मार दिया गया है.