Fashion

Gaya government school Principal and teacher transferred After controversy over prayers in Urdu in bihar


Bihar News: बिहार के गया जिले के एक सरकारी स्कूल में उर्दू में प्रार्थना कराये जाने को लेकर विवाद के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने विद्यालय की प्राचार्य और एक शिक्षक का तबादला कर दिया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. जिला शिक्षा अधिकारी (गया) ओम प्रकाश ने आंती थाना अंतर्गत जमालपुर इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल की महिला प्राचार्य और शिक्षक अजय प्रसाद को जिले में प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया और दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है.

यह मामला जमालपुर इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में उर्दू में प्रार्थना कराये जाने से जुड़ा है. अधिकारी ने बताया कि अजय प्रसाद पर आरोप है कि उसने प्राचार्य की इच्छा के खिलाफ उर्दू प्रार्थना का वीडियो बनाया. प्राचार्य और शिक्षक दोनों ही अलग-अलग समुदायों से हैं. 

प्राचार्य और शिक्षक ने एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत
अधिकारी के अनुसार शिक्षक अजय प्रसाद द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आठ मार्च को लोगों का एक समूह उनके पास आया और उक्त वीडियो की मांग की तथा वीडियो बनाने के लिए उन पर कथित रूप से हमला किया.

प्रसाद ने बाद में स्थानीय थाने में उन नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने कथित रूप से उन पर हमला किया. प्राचार्य और शिक्षक दोनों ने स्थानीय थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

‘सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया’
गया के जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया, “मामले की जांच विभाग द्वारा की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि दोनों को अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था.

यह भी पढ़ें: 7वें बिहार राज्य वित्त आयोग का गठन, पूर्व IAS अधिकारी अशोक कुमार बने अध्यक्ष



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *