Fashion

Gaya Bihar Stage Collapsed In Program While Comment Ram Mandir Ali Anwar Ansari Inured ANN


Gaya Viral Video: गया के अतरी प्रखंड के डिहुरी गांव में गुरुवार (18 जनवरी) को पसमांदा वांछित महासंगठन की सभा का आयोजन किया गया था. सभा में स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी की 51वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही थी. इसके लिए मंच भी बनाया गया था. मंच पर 7 से 8 लोग बैठे थे जिसमें पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी भी थे. इसी दौरान एक वक्ता द्वारा राम मंदिर को लेकर कुछ बातें कही जाने लगीं, लेकिन यह संयोग ही था कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोलने के दौरान मंच अचानक हिलने लगा और फिर धराशाई हो गया. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वक्ता ने क्या कहा?

दरअसल कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए मंच पर मौजूद वक्ता ने कहा, “22 जनवरी को श्रीरामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा है. वोट के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. जिस दिन भगवान राम का जन्नदिन है, उस दिन प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन क्यों नहीं किया गया?” इतना कहते ही हवा चलने लगी और सेकेंड में मंच गिर गया. मंच पर बैठे सभी वक्ता और पूर्व सांसद भी जमीन पर आ गिरे. घटना में पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी के बाएं पैर में हल्की चोटें लगी हैं. मंच गिरते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया. मंच पर बैठे लोगों को बचाने के लिए लोग दौड़े और फिर निकाला गया.

लोगों से पूछा था- ‘मंच टूटेगा तो नहीं’

मंच गिरने के बाद खुले में टेबल लगाकर सभा का संचालन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा कि हमने लोगों से पूछा था कि मंच टूटेगा तो नहीं तो यहां के लोगों ने कहा कि नहीं. कहा कि ठंड बहुत है इसलिए मंच भी कांपने लगा और गिर गया. घटना गुरुवार की है मंच गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मंच गिरने के बाद भी जारी रहा कार्यक्रम

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि मंच गिरने के बाद नेताओं ने खुले में ही कार्यक्रम को जारी रखा. कार्यक्रमस्थल पर ही मैदान में पूर्व मंत्री अब्दुल क्यूम अंसारी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान कई वरीष्ठ नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बिहार में बड़ा फेरबदल, CM नीतीश ने चंद्रशेखर से वापस लिया शिक्षा विभाग, केके पाठक से थी अनबन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *