News

Gaurav Taneja Video Flying Beast Old Video Viral On Social Media Amid Talaq Rumours saying Husbands Neglected After Pregnancy


Gaurav Taneja Ritu Rathee Relations: सोशल मीडिया पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से फेमस गौरव तनेजा की जिंदगी में इन दिनों उथल पुथल मची हुई है. उनके और रितु राठी की शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं और कहा जा रहा है कि कपल तलाक लेने जा रहा है. हालांकि गौरव को उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा.

इन सब के बीच गौरव तनेजा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा कर रहे हैं और पतियों को सेल्फ कंट्रोल रखने का सुझाव दे रहे हैं. तनेजा ने वीडियो में कहा, “मैं आप सभी से एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात पर चर्चा करना चाहता हूं. जब आप एक कपल बनते हैं और फिर बच्चा पैदा होता है तो पति अक्सर पहले दो से तीन महीनों के दौरान उपेक्षित महसूस करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मां अपना सारा समय बच्चे के साथ बिताती है.”

‘अपनी पत्नी के लिए कितना समय होता है?’

इसके बाद उन्होंने बताया कि जब वह वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे तब उनकी पत्नी राठी सो रही थीं, क्योंकि बच्चा उन्हें पूरी रात जगाए रखता है. उन्होंने आगे कहा, “जब बच्चा सोता है, तो मां भी सोती है. आपके पास अपनी पत्नी के लिए शायद ही कोई समय बचता है.”

गौरव तनेजा ने बताया कब शुरू होता है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

यूट्यूबर तनेजा ने दावा किया, “ज्यादातर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, लगभग 80-82 प्रतिशत तब होते हैं जब आपका बच्चा होता है. यह थोड़ा विरोधाभासी लगता है, क्योंकि एक कपल के रूप में आपको अधिक जुड़ाव होना चाहिए, लेकिन सच्चाई यही है या नंबर्स यही कहते हैं.”

इसके बाद तनेजा ने पतियों को सेल्फ कंट्रोल रखने की सलाह देते हुए कहा, “आपकी पत्नी जिस बच्चे का पालन-पोषण कर रही है, वह आपका भी बच्चा है और वह आपसे अधिक मेहनत कर रही है.”

उन्होंने बताया, “अगर आप किसी से बाहर मिलते हैं. जैसे कि कोई दोस्त और आप अच्छी बातचीत करते हैं, साथ में कॉफी या लंच शेयर करते हैं तो धीरे-धीरे एक रिश्ता पनपने लगता है और आप अपनी पत्नी से बात नहीं कर रहे हैं, इसलिए आप कुछ भी शेयर नहीं करते हैं और धीरे-धीरे यह लगाव बढ़ता जाता है. ऐसे में सामने वाला व्यक्ति आकर्षक लगने लगता है, जिससे समस्याएं पैदा हो सकती हैं.”

ये भी पढ़ें: Gaurav Taneja Arrested: यू-ट्यूबर गौरव तनेजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *