GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, 29 नहीं 30 टेस्ट पेपरों के लिए होगी परीक्षा, पेपर नेम और कोड जानें
नई दिल्ली:
GATE 2025 Registration Begins: गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 28 अगस्त से शुरू हो रही है. योग्य स्टूडेंट गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अभी तक ऑनलाइन लिंक एक्टिव नहीं किया गया है. गेट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर है. अगले साल गेट परीक्षा 29 टेस्ट पेपरों के लिए नहीं बल्कि 30 टेस्ट पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी.
जो स्टूडेंट गेट परीक्षा के लिए पहली बार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि गेट 2025 परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 29 टेस्ट पेपरों के लिए आयोजित की जाती थी, लेकिन साल 2023 में डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेपरों को जोड़ा गया था. वहीं गेट 2025 में एक स्टूडेंट को एक या अधिकतम दो टेस्ट पेपर में बैठने की अनुमति है.
NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग
गेट 2025 टेस्ट पेपर कोड
-
एरोस्पेस इंजीनियरिंग एई
-
जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स जीजी
-
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एजी
-
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग आईएन
-
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग एआर
-
मैथमेटिक्स एमए
-
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग बीएम
-
मेकेनिकल इंजीनियरिंग एमई
-
बायोटेक्नोलॉजी बीटी
-
माइनिंग इंजीनियरिंग एमएन
-
सिविल इंजीनियरिंग सीई
-
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग एमटी
-
केमिकल इंजीनियरिंग सीएच
-
नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग एनएम
-
कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सीएस
-
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग पीई
-
केमिस्ट्री सीवाई
-
फिजिक्स पीएच
-
डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीए
-
प्रोडेक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग पीआई
-
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ईसी
-
स्टैटिक्स एसटी
-
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ईई
-
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस टीएफ
-
एनवॉरन्मेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग ईएस
-
इंजीनियरिंग साइंस एक्सई
-
इकोलॉजी एंड ईवलूशन ईवाई
-
ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस एक्स एच
-
जियोमेट्रिक्स इंजीनियरिंग जीई
-
लाइफ साइंस एक्सएल
केवल एक आवेदन स्वीकार
प्रत्येक स्टूडेंट को केवल एक ही आवेदन फॉर्म भरना होगा. यदि वे दूसरे पेपर (दो-पेपर कॉम्बिनेशन) में उपस्थित होना चाहते हैं, तो वे अपने ओरिजनल आवेदन में संबंधित पेपर जोड़ सकते हैं. एक से अधिक आवेदनों के मामले में, केवल एक ही स्वीकार किया जाएगा और शेष आवेदनों को भुगतान किए गए शुल्क के लिए किसी भी वापसी के बिना अस्वीकार कर दिया जाएगा.
गेट क्या है?
गेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसका फुल फॉर्म ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) होता है. यह परीक्षा मुख्य रूप से इंजीनियरिंग/ आर्किटेक्चर/ टेक्नोलॉजी/ साइंस/ कॉमर्स/ आर्ट्स/ ह्यूमैनिटीज में विभिन्न अंडरग्रेजुएट विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण करती है. गेट परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. अगले साल की गेट परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की द्वारा किया जा रहा है.
योग्यता और एज लिमिट
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर/साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज में डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई उम्र सीमा नहीं है.
गेट 2025 महत्वपूर्ण तिथियां
-
गेट 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगीः 28 अगस्त 2024 से
-
गेट 2025 ऑलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 26 सितंबर 2024 तक
-
गेट 2025 एक्सटेंडेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क के साथ): 7 अक्टूबर 2024 तक
-
गेट 2025 परीक्षा तिथिः 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2024 तक
सात आईआईटी करती है आयोजित
यह परीक्षा आईआईएससी बेंगलुरु (IISc Bengaluru) और सात आईआईटी जिसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित किया जाता है.