Sports

GATE 2025 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 15 मार्च तक कर सकेंगे सुधार




नई दिल्ली:

GATE 2025 Rectification: आईआईटी रूड़की ने गेट 2025 (GATE 2025) आवेदन फॉर्म में सुधार विंडो की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 15 मार्च तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार यदि उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार नहीं करेंगे तो उनका गेट 2025 रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार GOAPS पोर्टल gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपने गेट आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. संस्थान ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को इस स्टेज पर अपनी श्रेणी बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

CBSE Class 10th Maths Exam 2025 Analysis: कैसा रहा पेपर, Lengthy था पेपर या फिर था आसान, Tricky सवालों पर स्टूडेंट ने कहा

संस्थान ने कहा कि ऐसे सभी उम्मीदवार जिनके व्यक्तिगत विवरण गेट 2025 रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते हैं, उन्हें प्रोविजनल या डिफेक्ट उम्मीदवारों के रूप में चिह्नित किया गया है. गेट 2025 रिकॉर्ड के अनुसार आपके व्यक्तिगत विवरण गलत हैं, तो GOAPS पोर्टल पर 15 मार्च तक सुधार कर लें, अन्यथा रिजल्ट रोक दिया जाएगा.

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, कक्षा 8वीं परीक्षा का शेड्यूल रीवाइज्ड, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

जब उम्मीदवार गेट 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार कर लेते हैं और आवेदन सुधार सुविधा समाप्त हो जाती है, तो आईआईटी रूड़की द्वारा गेट 2025 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. शेड्यूल से हिसाब से गेट 2025 रिजल्ट की घोषणा 19 मार्च को की जाएगी. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार GOAPS पोर्टल के माध्यम से अपने अंकों की जांच कर सकेंगे. गेट रिजल्ट 2025 के साथ-साथ गेट 2025 क्वालीफाइंग कटऑफ भी जारी होंगे. कटऑफ मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार गेट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. गेट स्कोरकार्ड 28 मार्च को जारी किए जाएंगे. बता दें कि गेट 2025 परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था. गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को हुई थी. 

JEE Mains 2025: 2 अप्रैल से शुरू होंगी जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षाएं, NTA ने जारी किया शेड्यूल

गेट 2025 रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें ( Where and How to Check GATE 2025 Result)

  • आधिकारिक GATE वेबसाइट – gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर GATE Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

  • आगे बढ़ने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

  • रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे जांचें और डाउनलोड करें.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *