Fashion

Garhwa Accident: सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत पर भड़का लोगों का गुस्सा, पिकअप वैन को किया आग के हवाले



<p style="text-align: justify;"><strong>Jharkhand Road Accident:</strong> झारखंड के गढ़वा में मंगलवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. पिकअप वैन और ऑटो की टक्कर में दो स्कूली बच्चों की जान चली गयी. हादसे में सात-आठ बच्चे घायल भी हुए हैं. गुस्साए लोगों ने पिकअप वैन में आग लगा दी. रंका डीएसपी, गढ़वा बीडीओ और पुलिस टीम को भी भीड़ का विरोध झेलना पड़ा. हादसा के बाद भीड़ का गुस्सा वाहनों पर भी फूटा. भीड़ को समझाने की कोशिश नाकाम रही.</p>
<p style="text-align: justify;">अंत में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ काबू किया. बताया जा रहा है कि सहीजना मोहल्ले स्थित आरएन. टैगोर स्कूल में छुट्टी के बाद ऑटो बच्चों को लेकर जाटा गांव जा रहा था. दूसरी दिशा आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को चपेट में ले लिया. ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर से बच्चों के बीच हंगामा मच गया. ऑटो पर 12 बच्चे सवार थे. हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर में दो बच्चों की मौत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बच्चों को ऑटो से निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. अन्य बच्चों को गंभीर चोटें आई है. बच्चों के घायल होने की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पिकअप वैन की आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी को भी भगा दिया. बता दें कि गढ़वा बाइपास रोड अब भी निर्माणाधीन है. निर्माणाधीन सड़क पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो चुका है. हाल के दिनों में गढ़वा बाइपास &nbsp;सड़क पर कई हादसे हुए हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="नीतीश कुमार बिगाड़ेंगे BJP का ‘खेल’, नया मोर्चा बनाने के लिए इस बड़े नेता से मिलाया हाथ, कर चुके हैं मीटिंग" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-assembly-election-2024-nitish-kumar-jdu-will-alliance-with-saryu-roy-bhartiya-jan-morcha-not-bjp-nda-2738320" target="_self">नीतीश कुमार बिगाड़ेंगे BJP का ‘खेल’, नया मोर्चा बनाने के लिए इस बड़े नेता से मिलाया हाथ, कर चुके हैं मीटिंग</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *