Ganpati Festival Immersion Processions on Anant Chaturdashi Mumbai Police Security Drone Surveillance
Ganpati Festival Immersion Processions: मुंबई में गणपति बप्पा की धूम के बीच अब अराध्य देवता के विसर्जन की बारी है. गणपति विसर्जन के लिए मुंबई पुलिस पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा के लिए 23,400 पुलिसकर्मियों की तैनीती की गई है. विसर्जन के दिन 2,900 पुलिस अधिकारी और 20,500 पुलिसकर्मी तैयार हैं. अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए 40 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और 56 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.
मंगलवार (17 सितंबर) को विर्सजन होगा. गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान स्टेट रिजर्व पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स, दंगा नियंत्रण दस्ते की भी मदद ली जायेगी. संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस तैनाती की गई है. मुंबई में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे विसर्जन जुलूस पर नजर रखेंगे. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
लालबाग के राजा के विसर्जन के लिए विशेष सुरक्षा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विसर्जन के दौरान मुंबई पुलिस कमिश्नर से लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहेंगे. वहीं, लालबाग के राजा के विसर्जन के लिए पुलिस का विशेष सुरक्षा रहेगी. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ”गिरगांव चौपाटी, दादर, बांद्रा, जुहू, वर्सोवा, पवई झील और मध द्वीप जैसे महत्वपूर्ण विसर्जन स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी.”
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए खास व्यवस्था
विसर्जन जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ते हैं. ऐसे में संभावित ट्रैफिक जाम को देखते हुए खास व्यवस्था की गई है. पुलिस गाड़ियों की निर्बाध आवाजाही और पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के बीच कनेक्टिविटी के लिए एक ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाएगी. ये कॉरिडोर जरुरी और इमरजेंसी सेवाओं के लिए यात्रा करने वालों के लिए होगा. तटीय सड़क भी 24 घंटे खुली रहेगी.
गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ सड़कों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और कुछ रुट को वन-वे किया जाएगा. वहीं, कुछ रुट में बदलाव भी किया जाएगा. पुलिस ने मुंबईकरों को सतर्क रहने और किसी भी तरह से अफवाहों का शिकार होने से बचने की सलाह दी है.
मध्य और पश्चिमी रेलवे लाइनों पर कम से कम 12 पुराने पुल खतरनाक स्थिति में हैं. अधिकारी ने कहा है कि गणेश मंडलों को इनका उपयोग करते समय एहतियाती कदम उठाने और इन स्थानों पर भीड़ से बचने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में ईद मिलाद-उन-नबी की छुट्टी बदलने पर संजय निरुपम का बयान, ‘मुस्लिम समुदाय के…’