Fashion

Gangster Yogesh Kadyan: कौन है योगेश कादयान, जिसके खिलाफ महज 19 साल की उम्र में इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस?



<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा से अपराध का एक बड़ा नाम सामने आया है. जिसकी उम्र तो मजह 19 साल है लेकिन अपराध की दुनिया में उसके कारनामे इतने बड़े-बड़े हैं कि इंटरपोल ने उसके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया है. इस 19 साल के गैंगस्टर की नामम योगेश कादयान है. इंटरपोल की तरफ से रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद अब दुनियाभर की पुलिस इस गैंगस्टर को लेकर सचेत हो गई है. गैंगस्&zwj;टर योगेश कादयान पंजाब के कुख्यात बंबीहा गैंग से भी संबंध रखता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानिए कौन है योगेश कादयान?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताब&zwj;िक गैंगस्&zwj;टर योगेश कादयान हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी का रहने वाला है. योगेश छोटी उम्र में ही शार्प शूटर बन गया. इंटरपोल की वेबसाइट पर योगेश कादयान की जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार उसकी लंबाई 1.72 मीटर है तो वहीं उसका वजन 70 किलोग्राम के करीब है. उसकी आंखों और बालों का रंग काला है. वही उसके बाएं हाथ पर एक तिल भी है. योगेश कादयान की गिनती नीरज बवाना के करीबी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के करीबियों के रूप में होती है. छोटे-मोटे क्राइम करता हुआ योगेश कादयान बड़ा गैंगस्टर बन गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>6 महीने पहले घर से निकला था योगेश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">योगेश कादयान 30 सितंबर 2022 को उस समय चर्चा में आया था जब उसने रोहतक में अपने साथियों के साथ मिलकर एक बाइक सवार दूधिए को गोली मारी थी. वहीं अब लगभग 6 महीने पहले योगेश कादयान घर निकला था. जिसके बाद से घरवालों से भी उसका संपर्क नहीं है. योगेश के पिता और भाई गांव में ही रहते है और खेती-बाड़ी का काम करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">योगेश कादयान के परिवार का अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. इसके अलावा योगेश कादयान वॉन्टेड शार्प शूटर है जो लेटेस्ट हथियार चलाने में भी माहिर है. बता दें कि बंबीहा गैंग और गोल्डी बराड़ की आपसी रंजिश के चलते ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. पिछले कई सालों से हरियाणा से लेकर पंजाब तक बंबीहा गैंग और गोल्डी बराड़ गैंग में आपसी रंजिश चल रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Punjab Student Dragged: कपूरथला में शिक्षक ने कार के बोनट पर छात्र को 10 KM तक घसीटा, वीडियो वायरल" href="https://www.abplive.com/states/punjab/kapurthala-teacher-dragged-student-for-10-kilometers-on-car-bonnet-video-viral-2524250" target="_blank" rel="noopener">Punjab Student Dragged: कपूरथला में शिक्षक ने कार के बोनट पर छात्र को 10 KM तक घसीटा, वीडियो वायरल</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *