Gangster Ashok Kabadi Died During Treatment In Meerut Ann
Gangster Ashok Kabadi Died: मेरठ (Meerut) की जेल में बंद गैंगस्टर अशोक कबाड़ी (Ashok Kabadi) की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अशोक का मेरठ के मेडिकल कॉलेज (Meerut Medical College) में इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक वो एचआईवी प़जिटिव था और उसे शुगर व हाईपर टेंशन की भी बीमारी थी. शुक्रवार को ही तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
गैंगस्टर अशोक कबाड़ी मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भगवतपुरा इलाके का रहने वाला था और अपने बेटों के साथ मिलकर सूदखोरी का काम करता था. वो लोगों को ब्याज पर पैसे देता था. पिछले दिनों एक दलित महिला को पीटने की वीडियो वायरल हुआ था, उस पर जबरन महिला के घर पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश का आरोप लगा था, जिसके बाद लोगों ने उसकी गिरफ़्तारी के जमकर हंगामा किया था.
गैंगस्टर मामले में जेल में बंद था अशोक कबाड़ी
लोगों की नाराज़गी के बाद पुलिस ने अशोक कबाड़ी और उसके दोनों बेटों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया था. इसके अलावा भी उस पर कई गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज थी, जिसके बाद एसएसपी ने अशोक और उसके परिवार पर गैंगस्टर लगाया था. गैंगस्टर की धारा लगने के बाद अशोक कबाड़ी और उसका बेटा फ़रार हो गया था. 29 नवंबर को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था.
अशोक कबाड़ी पर ब्रह्मपुरी थाने में उसके ख़िलाफ़ कई मुकदमें भी दर्ज थे. उसका एक बेटा अब भी फ़रार है जबकि एक बेटा जेल में बंद है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. अशोक के परिजनों को उसके निधन की जानकारी दे दी गई है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है, जल्द ही उसके शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.