Ganesh Chaturthi 2023 Know About Bhopals Richest Lord Ganesha At Peepal Chowk Bhopal Ann
Bhopal News: आज देश भर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज लोग गाजे-बाजे, ढोल-नगाडों के साथ भगवान गणेश का अपने घरों में स्वागत कर रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पीपल चौक में विराजमान भगवान श्री गणेश के ठाठ निराले हैं. पीपल चौक के गणेश जी को भोपाल के राजा के नाम से जाना जाता है. भगवान श्री गणेश के पास 100 किलो चांदी के आभूषण हैं. भगवान श्री गणेश भोपाल के सबसे अमीर गणेश जी है. राजधानी भोपाल में पीपल चौक से ही भगवान श्री गणेश जी के स्थापना की 1947 में हुई थी. इस मंदिर की समिति के अनुसार राजधानी भोपाल में गणेश उत्सव मनाने की परम्परा की शुरुआत यहीं से हुई. साल 1947 में यहां भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई. समिति सदस्य दीपक गोयल के अनुसार भगवान श्री गणेश यहां रिद्धी-सिद्धी, शुभ-लाभ के अलावा पूरे परिवार के साथ विराजमान हैं.
100 किलो चांदी के आभूषण
राजधानी भोपाल में पीपल चौक के श्री गणेश जी सबसे अमीर गणेश हैं. समिति के अनुसार भगवान श्री गणेश का 40 किलो का चांदी का सिंहासन है. जबकि 8 किलो के 5 चांदी के मुकुट, 3 किलो चांदी का छत्र, एक किलो चांदी की चौकी, 500 ग्राम के मूसक, 500 ग्राम खड़ाऊ, 500 ग्राम की चंवर और 25 किलो अन्य आभूषण हैं.
व्यापारी अर्पित करते हैं चांदी
बता दें भगवान श्री गणेश के चरणों में अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर शहर व शहर से बाहर के व्यापारी चांदी का सिंहासन, चौकी, खड़ाऊ, मुकुट, कड़े और अन्य आभूषण भेंट करते हैं.
गणेश उत्सव कार्यक्रम
18 सितंबर को झांकी स्थापना की जाएगी, जबकि 22 सितंबर को भगवान श्री गणेश को छप्पन भोग लगाया जाएगा. 24 सितंबर को लड्डू उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें 351 किलो लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा. 25 सितंबर को डोल ग्यारस, चल समारोह व विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: