Gajendra Singh Shekhawat Jodhpur Visit Taunt on Rahul Gandhi Congress BJP ANN | Rajasthan News: राहुल गांधी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का तंज, कहा
Rajasthan News Today: केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार (4 जुलाई) को जोधपुर प्रवास पर पहुंचे. इस मौके पर जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान मारवाड़ के अलग-अलग जगह से आए लोगों ने अपनी समस्या सुनाई, जिसका मौके पर केंद्रीय मंत्री समाधान करने की भी कोशिश की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से भी रूबरू हुए. बातचीत के दौरान उन्होंने छात्र संघ चुनाव कराये जाने का पक्ष लिया. राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने भ्रष्टाचार और काम को लटकाने अटकने के आरोप लगाए.
केंद्र में नेता विपक्ष राहुल गांधी के जरिये ईडी पर किए गए ट्वीट गजेंद्र सिंह शेखावत ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस पर मैं सिर्फ इस पर एक ही बात कहूंगा कि “चोर की दाढ़ी में तिनका.” शेखावत ने कहा कि यह मैं राहुल गांधी के परिप्रेक्ष्य में नहीं कह रहा हूं.
छात्रा संघ चुनाव पर शेखावत ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि छात्र संघ चुनाव जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं तो इस मार्ग से आता हूं, अगर हम नजर उठा कर देखें तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर रविंद्र सिंह भाटी तक से लेकर लंबी श्रृंखला है, जो लोकतंत्र में आवाज उठाने के लिए इसी मार्ग से निकलने वाले नेता हैं.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “विश्वविद्यालय के अनुक्रम की बात करूं तो ऐसे कितने लोग हैं, जिन्होंने पाठशाला सीख करके लोकतंत्र को इस व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभाई है. इसलिए मेरा आग्रह है कि राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री निश्चित समय पर छात्र संघ चुनाव कराएं, यह चुनाव समय पर होना चाहिए.”
छात्रों से अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं छात्रों से आग्रह करुंगा कि भावनाओं से ऊपर उठकर वर्ष पर्यन्त काम करने वाले लोग, संगठन, विचार और विश्वास को लेकर काम कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि “छात्र व्यापक रुप से उनके साथ जुड़ें, छात्र राजनीति लोकतंत्र के सीढ़ी की पहली पाठशाला है. ऐसे में इस मार्ग को अवरुद्ध करना मेरे विचार से ठीक नहीं है.”
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शेखावत ने कहा,”20 लाख से ज्यादा मतदाता लगातार तीसरी बार चयन करें और आपको प्रतिनिधि चुनें, तो निश्चित ही उन लोगों को अपेक्षा कुछ ज्यादा रहती है. इसलिए मेरी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं उन लोगों का काम करूं.”
पूर्व कांग्रेस सरकार पर लगाए ये आरोप
प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “इससे पहले पिछले 5 साल राजस्थान में जो सरकार थी, उन्होंने जनता को प्रताड़ित किया.” उन्होंने कहा कि सड़क, चिकित्सा, बिजली, पानी समेत कई छोटी-छोटी समस्याएं है. ऐसे जब उनका निवारण नहीं किया जाता है और धरातल पर काम नहीं होता है, तो समस्याएं और चुनौती बढ़ जाती है.
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वित करने की बात हो या जल जीवन मिशन, हर घर बिजली पहुंचाने का मामला हो, शहर में मूलभूत आवश्यकताओं को पहुंचाना, इन सब में पूर्व की गहलोत सरकार नाकाम रही और फेल हो गई थी.
बारिश के मौसम में सड़कों की बुरी स्थिति को लेकर शेखावत ने कहा कि जोधपुर के विकास को लेकर पिछले दिनों अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिए गए थे. अबकी बार मीटिंग में वापस उसका फॉलो लेकर पता करूंगा कि जोधपुर में कितनी समस्याओं का समाधान हुआ है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज, कइयों के बदलेंगे पदभार, दौड़ में शामिल हैं ये नाम