Gadar 2 Box Office Collection Day 35 Gadar 2 Is Not Affected By Jawan Earning Sunny Deol Blockbuster Earns This On 35th Day
खास बातें
- Gadar 2 Box Office Collection Day 35
- गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35
- सनी देओल की गदर 2 ने 35वें दिन इतनी की कमाई
नई दिल्ली:
Gadar 2 Box Office Collection day 35: ब्लॉकबस्टर फिल्म बनीं सनी देओल की गदर 2 को रिलीज हुए 35 दिन बीत चुके हैं. हालांकि दर्शकों का प्यार भले ही कम हुआ है. लेकिन रुका बिल्कुल नहीं है. इसका अंदाजा फिल्म के लगातार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, 500 करोड़ की कमाई हासिल करने के बाद गदर 2 का कलेक्शन करोड़ों से लाखों में आ गया है. लेकिन फिर भी कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है, जो कि फैंस के लि खुशखबरी है. आइए आपको बताते हैं 35वें दिन सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, गदर 2 ने 35वें दिन 0.50 करोड़ की कमाई अपने नाम की है, जिसके बाद कुल कलेक्शन 517.08 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 609.6 करोड़ और वर्ल्डवाइड 675.1 करोड़ कलेक्शन हो गया है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ेगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
बता दें, गदर 2 80 करोड़ के कम बजट में बनाई गई है, जिसके बावजूद फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके चलते फिल्म पठान के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म साल 2023 की बन गई है. वहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी गदर 2 को ओटीटी पर देखने के लिए भी फैंस बेताब नजर आ रहे हैं.