G20 Summit In India Us President Joe Biden Tweet After Meeting Pm Narendra Modi – हैलो दिल्ली…: जो बाइडेन ने भारत आकर किया ट्वीट, PM मोदी के साथ दिखी गजब की केमेस्ट्री
नई दिल्ली:
नई दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को होने वाली G20 समिट के लिए सदस्य देशों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) G20 समिट (G20 Summit in India)में शिरकत करने के लिए भारत पहुंचे. पालम एयरपोर्ट पर उनका सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जोरदार स्वागत किया गया. जो बाइडेन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भारत दौरे को लेकर ट्वीट भी किया है.
यह भी पढ़ें
जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर लिखा- “हैलो दिल्ली, इस साल G20 के लिए भारत में होना बेहद अच्छा है.”
Hello, Delhi!
It’s great to be in India for this year’s G20. pic.twitter.com/JBJUAuAYYb
— President Biden (@POTUS) September 8, 2023
पीएम आवास में 50 मिनट चली मीटिंग
एयरपोर्ट से जो बाइडेन सीधे 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जो बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक हुई. G20 समिट से इतर ये बैठक करीब 50 मिनट चली. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गजब की केमेस्ट्री दिखी.
Prime Minister @narendramodi and @POTUS@JoeBiden are holding talks at 7, Lok Kalyan Marg in Delhi.
Their discussions include a wide range of issues and will further deepen the bond between India and USA. 🇮🇳 🇺🇸 pic.twitter.com/PWGBOZIwNT
— PMO India (@PMOIndia) September 8, 2023
मोदी-बाइडेन के बीच दिखी गजब की केमेस्ट्री
समाचार एजेंसी ANI ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें दोनों नेताओं के बीच की दोस्ती और तालमेल का अंदाजा लगाया जा सकता है. पीएम आवास में जो बाइडेन का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने हाथ मिलाया. फिर बाइडेन ने मोदी के कंधे पर हाथ रखा. इस बीच दोनों नेता पीएम आवास के कॉरीडोर में चलते हुए बात करते नजर आए. जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान भारतीय परंपरा की झलक भी दिखाई दी.
ये भी पढ़ें:-
G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली में कहां ठहरेंगे? क्या खाएंगे? यहां जानें डिटेल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच क्या हुई बात? व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान