Sports

G20 Summit Discussion On ONE FUTURE PM Moodi Bilateral Talks With Many Countries This Will Be Special On The Second Day Of Conference – जी-20 सम्मेलन का दूसरा दिन, वन फ्यूचर पर चर्चा, ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम मंदिर में दर्शन, पढ़ें 10 बड़ी बातें



नई दिल्‍ली:
भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हो रहे G20 शिखर सम्‍मेलन का आज दूसरा दिन है. आज सुबह 10:30 बजे शिखर सम्मेलन का तीसरा सत्र ‘वन फ़्यूचर’ शुरू होगा.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. नई दिल्‍ली में हो रहे जी20 शिखर सम्‍मेलन के दूसरे दिन आज नेता और शिष्टमंडल प्रमुख राजघाट पहुंचे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम भी  महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी का स्‍वागत किया. 

  2. जी20 समूह के सदस्‍य आज शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र ‘वन फ़्यूचर’ के दौरान चर्चा करेंगे. फिर अंत में समापन समारोह एवं हस्तांतरण समारोह होगा, जिसके बाद निर्धारित द्विपक्षीय मुलाकातें कर सभी नेता व शिष्टमंडल प्रमुख सुविधानुसार अपने-अपने होटलों के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

  3. G20 समिट के आखिरी दिन पीएम मोदी की कनाडा, तुर्किए, यूएई और दक्षिण कोरिया से द्विपक्षीय वार्ता होगी. जबकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सोमवार यानी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

  4. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां उनका सनातनी लुक देखने को मिला. इसे लेकर मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई. ऋषि सुनक ने भारत आने से पहले ही दिल्‍ली में किसी मंदिर में जाने की इच्‍छा जाहिर की थी. 

  5. शनिवार की शाम G20 समिट के लिए भारत आए विदेशी मेहमानों के सम्मान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘भारत मंडपम’ में डिनर होस्ट किया. डिनर में राष्ट्राध्यक्षों, डेलीगेट्स, भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों समेत कुल 170 लोगों को आमंत्रित किया गया. मेन्यू को भारत की परंपरा, रीति-रिवाज और विविधता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया, जिनका सभी ने लुत्‍फ उठाया. 

  6. जी20 शिखर सम्‍मेलन के पहले साझा घोषणा पत्र पर सहमति बन गई. शनिवार को दूसरे सेशन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने बतौर अध्यक्ष सभी सदस्य देशों की सहमति से नई दिल्ली डिक्लेरेशन पारित कर दिया. ई दिल्ली घोषणापत्र में यूक्रेन युद्ध का 4 बार जिक्र हुआ. लेकिन रूस का एक बार भी नाम नहीं लिया गया.

  7. इसे नई दिल्ली डिक्लेरेशन कहा गया है कि सभी देश सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल पर काम करेंगे. भारत की पहल पर वन फ्यूचर अलायंस बनाया जाएगा. एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य पर जोर दिया जाएगा. ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर जोर दिए जाने को लेकर सहमति बनी.  

  8. जी20 समिट अब G21 हो गया है. सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र ‘वन अर्थ’ के दौरान अफ्रीकी यूनियन को स्‍थायी सदस्‍यता दी गई. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पिछले साल इंडोनेशिया के बाली में हुए G20 समिट में किया गया अपना वादा भी पूरा किया. पीएम मोदी की इस पहल से अफ्रीकी यूनियन के 55 देशों को फायदा होगा.

  9. भारत में हो रहे जी20 सम्‍मेलन में भारत-यूरोप-मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर पर बेहद अहम समझौता हुआ, जिसे मील का पत्‍थर माना जा रहा है. इस डील को 10 साल में पूरा करने का लक्ष्‍य है. इसे चीन के दो प्रोजेक्ट्स का जवाब माना जा रहा है. ये हैं- बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) और चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर. 

  10. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी’ तथा ‘भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे’ की घोषणा से संबंधित कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि आज हम सभी एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक साझेदारी पर पहुंच गए हैं. आने वाले समय में यह भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम बनेगा. यह पूरी दुनिया की कनेक्टिविटी और सतत विकास को एक नई दिशा देगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *