G20 Summit Delhi World Leaders Praise PM Modi For One Earth One Family One Future
G20 Summit Delhi: जी20 की भारत की अध्यक्षता में कई ठोस नतीजे सुनिश्चित होने के बीच, दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘निर्णायक नेतृत्व’, और ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज उठाने के लिए उनकी सराहना की.
विश्व के नेताओं ने भारत के आतिथ्य की सराहना की और सफल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. वैश्विक नेताओं ने यह उल्लेख किया कि देश के ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ संदेश की गूंज सभी प्रतिनिधियों के बीच जोर से सुनी गई.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने क्या कहा?
एक सूत्र के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक बैठक में यह कहते हुए देखा गया, ‘‘भारत के नेतृत्व के तहत, हमने प्रदर्शित किया कि हम ऐसे समय में एक साथ आ सकते हैं जब इसकी असल में ज्यादा जरूरत है. जब आप भारत मंडपम में चल रहे थे और डिस्प्ले को देखा, हम देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, डिजिटल पहल और प्रौद्योगिकी क्या कर सकते हैं- हमारे राष्ट्र के कोने-कोने में लोगों को सेवा प्रदान करना.’’
फुमियो किशिदा और सर्गेई लावरोव ये बोले
सूत्रों ने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान, जहां जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जी20 को शानदार नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की, वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की अध्यक्षता में तैयार हुई बुनियाद के आधार पर जी20 सहयोग मजबूत करने की अपील की.
तुर्किये के राष्ट्रपति ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद
तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने आतिथ्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि शिखर सम्मेलन ‘‘हमारी दुनिया के लिए एक वरदान साबित होगा.’’ सूत्रों के मुताबिक, ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज उठाने और अफ्रीकी संघ को जी20 का सदस्य बनाने के अहम फैसले के लिए भी कई नेताओं ने एक स्वर में मोदी की सराहना की.
‘आप हमें एक साथ ला रहे हैं’, पीएम मोदी के लिए बोले जो बाइडेन
‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर विकासशील और अल्प विकसित देशों के लिए किया जाता है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं. एक सूत्र के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘‘अफ्रीकी संघ एक महत्वपूर्ण साझेदार है. आप (मोदी) हमें एकसाथ ला रहे हैं, हमें साथ रख रहे हैं, हमें याद दिला रहे हैं कि हम चुनौतियों से साथ मिलकर निपट सकते हैं.’’
क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और शेख हसीना क्या बोलीं?
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा, ‘‘इस मंच पर अफ्रीकी संघ को लाने के लिए मैं आपको (मोदी को) बधाई देती हूं.’’ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शिखर सम्मेलन में उन्हें आमंत्रित करने और ग्लोबल साउथ की आवाज उठाने के लिए मोदी का शुक्रिया अदा किया.
हसीना ने वसुधैव कुटुम्बकम के रूप में जी20 थीम की सराहना करते हुए कहा कि यह सभी जीवों को महत्व देता है और एक बेहतर भविष्य के लिए साथ मिलकर काम करने पर बल देता है. कोमोरोस संघ और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी ने भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए भारत का आभार जताया.
ब्राजील के राष्ट्रपति और कनाडा के प्रधानमंत्री के रिएक्शन
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों का शुक्रिया अदा किया. सिल्वा ने कहा, ‘‘मैं आज भावुक हो गया, जब मैंने प्रिय (महात्मा) गांधी को श्रद्धांजलि दी. मेरे राजनीतिक जीवन में गांधी के बहुत मायने हैं. अहिंसा एक ऐसा सिद्धांत है जिसका मैं पालन करता हूं.’’
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हमने जो कुछ हासिल किया है उसके लिए लोग हमें याद रखेंगे और प्रधानमंत्री मोदी को भी, जिन्होंने हमें एक भविष्य के बहुत महत्वपूर्ण होने पर चर्चा करने के लिए यहां एकत्र किया.
सम्मेलन में शरीक हुए स्पेनिश प्रतिनिधि ने भी शानदार नेतृत्व को लेकर भारत की और प्रधानमंत्री मोदी के सकारात्मक रुख की सराहना की. मेक्सिको के प्रतिनिधि ने जी20 के लिए शानदार व्यवस्था की सराहना की, जबकि ओमान के प्रतिनिधि ने भारतीय आतिथ्य को सराहा.
IMF की डिप्टी एमडी गीता गोपीनाथ ये बोलीं
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा कि भारत के ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ संदेश की गूंज जी20 शिखर सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों के बीच जोरदार ढंग से सुनाई दी.
गोपीनाथ ने शनिवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘इतने सफल जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई.’’
विश्व बैंक प्रमुख अजय बंगा की प्रतिक्रिया
शिखर सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए विश्व बैंक प्रमुख अजय बंगा ने कहा, ‘‘मैं इस तरह का शानदार घोषणापत्र सुनिश्चित करने के लिए भारत और उसके नेतृत्व के साथ-साथ जी20 के सभी नेताओं की सराहना करता हूं.”
ये भी पढ़ें: G20 समिट को लेकर अखिलेश यादव का तंज- ‘विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग परोसे, देशवासी 5 किलो अनाज