G20 Summit: All-Veg Dinner Menu For World Leaders, Including Millets, Mumbai Pao, With Message Of Vasudhaiva Kutumbakam
डिनर (G20 Dinner) में मेहमानों को मिलेट्स से बने व्यंजन परोसे जाएंगे. जी-20 के वीवीआईपी मेहमानों के लिए डिनर मेनू तैयार हो चुका है. जिसमें पूरी तरह से शाकाहारी व्यंजन शामिल किए गए हैं. आपको बता दें कि भारत मंडपम के लेवल 3 पर इस डिनर का आय़ोजन किया जा रहा है.
इस मेन्यू को बेहत ही आकर्षक अंदाज में पेश किया गया है. बेहद ही सोबर से दिखने वाले इस मेन्यू कार्ट में यह भी बताया गया है कि किसी डिश में प्रति 100 ग्राम कितनी कैलोरी हैं.
मेहमानों का डिनर मेनू बेहद खास रखा गया है. इसके अलावा, खाना परोसने वाले कर्मचारी एक विशेष ड्रेस में रहेंगे. कई लग्जरी होटलों ने मेड-टू-ऑर्डर टेबलवेयर और चांदी के बर्तन रखे हैं. करीब 15,000 चांदी के बर्तन तैयार किए गए हैं.
यहां देखें राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में विदेशी मेहमानों को क्या क्या परोसा जाएगा-
G-20 in India | Menu of the dinner hosted by President Droupadi Murmu at Bharat Mandapam in Delhi#G20India2023pic.twitter.com/ynToOCXRiR
— ANI (@ANI) September 9, 2023
स्टार्टर-
पात्रम ‘ताजी हवा का झोंका’
दही के गोले और भारतीय मसालेदार चटनी से सजे कंगनी श्रीअन्न (मिलेट) लीफ क्रिस्प (दूध, गेहूं और मेवा युक्त) (प्रति 100 ग्राम में 275 किलो कैलोरी)
मेन कोर्स
वनवर्णम ‘मिट्टी के गुण’
ग्लेजड कॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्रीअन्न (मिलेट) क्रिस्प और करी पत्ते के साथ तैयार केरल काल चावल के साथ परोसे गए कटहल गैलेट (दूध और गेहूं युक्त) (प्रति 100 ग्राम में 642 किलो कैलोरी)
इंडियन ब्रेड्स
मुंबई पाव
कलौंजी के स्वाद वाले मुलायम बन (दूध और गेहूं युक्त) (प्रति 100 ग्राम में 175 कैलोरी)
बाकरखानी
इलायची के स्वाद वाली मीठी रोटी (प्रति 100 ग्राम में 290 कैलोरी)
मिष्ठान
मधुरिमा ‘स्वर्ण कलश’
इलायची की खुशबू वाला सांवा का हलवा, अंजीर-आडू मुरब्बा और अंबेमोहर राइस क्रिस्प्स (दूध और श्रीअन्न, गेहूं और मेवा युक्त) (प्रति 100 ग्राम में 336 किलो कैलोरी)
पेय पदार्थ
कश्मीरी कहवा, फिल्टर कॉफी और दार्जलिंग चाय
पान के स्वाद वाली चॉकलेट लीव्स .
भारत मंडपम के डिनर में शामिल विदेशी मेहमान डिनर के बाद पान लुत्फ उठाते भी नजर आएंगे.
इस मेन्यू को देखकर आ रहा है न मुंह में पानी. कैसा लगा आपको हमें भी बताएं कमेंट बॉक्स में.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)