Sports

G20 Summit 2023 Live Updates: US President Joe Biden, PM Narendra Modi,World Leaders At Bharat Mandapam – G20 Summit 2023 LIVE Updates: जी-20 समिट में दिल्ली घोषणा पत्र पर बनी सहमति, अफ्रीकन यूनियन नया सदस्य बना


G20 Summit 2023 Live Updates: G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आज पहला दिन है. पहला सत्र ‘वन अर्थ’ पर था. इसपर सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चर्चा हुई. दोपहर 3 बजे से चार बजकर 45 मिनट तक ‘वन फैमिली’ पर दूसरा सत्र हो रहा है. इसके बाद तमाम मेहमान होटलों में लौट जाएंगे. फिर सभी राष्ट्राध्यक्ष डिनर के लिए शाम सात बजे जुटेंगे. 8 बजे से सवा नौ बजे तक यहां भी राष्ट्राध्यक्षों में बातचीत होगी. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. AI और रक्षा समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी. साझा बयान भी जारी किया गया, जिसमें बाइडेन ने भारत की जी20 अक्ष्यक्षता की सराहना की. चंद्रयान-3 की कामयाबी पर पीएम मोदी ने बधाई दी. वहीं G-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई ख़त्म होने को लेकर फ़िलहाल  कोई उम्मीद नहीं दिख रही. दोनों देश लड़ाई बढ़ाने पर आमादा हैं. G20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी भारत में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैं दोनों एक व्यापक व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं. व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, हालांकि हमने काफ़ी प्रगति की है, लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है.

G20 Summit 2023 Live Updates | G20 Summit LIVE | G20 India News Live

G20 Summit Live: पीएम मोदी की ये घोषणा है G20 परिवार के लिए मील का पत्थर, जानें कैसे
अफ्रीकी संघ को जी20 का सदस्य बनाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव को सभी सदस्य देशों ने शनिवार को स्वीकार कर लिया. इसी के साथ ‘ग्लोबल साउथ’ का यह प्रमुख समूह दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया. जानें G20 परिवार के लिए ये एक मील का पत्थर कैसे है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

जी-20 समिट में भारत की बड़ी उपलब्धि
जी-20 समिट में भारत की बड़ी उपलब्धि. दिल्ली घोषणा पत्र पर बन गई सहमति.

G20 शिखर सम्मेलन: दिल्ली घोषणा पत्र पर बनी आम सहमति- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि एक अच्छी खबर है, सभी के सहयोग से नई दिल्ली G20 नेतृत्व घोषणा पर सहमति बन गई है. मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा पर आम सहमति बन गई है. मैं घोषणा करता हूं कि इस घोषणा को स्वीकार कर लिया गया है. 

G20 Summit Live: अफ्रीकन यूनियन बना G20 का नया सदस्य

प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकन यूनियन को G20 का स्थायी सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा था. बतौर अध्यक्ष PM मोदी ने जैसे ही इसे पारित किया, अफ्रीकन यूनियन के हेड अजाली असोमानी जाकर PM मोदी के गले लग गए. भारत के प्रस्ताव का चीन और यूरोपियन यूनियन ने भी समर्थन किया.

G20 Summit Live Updates: जी-20 समिट में दिल्ली घोषणा पत्र पर बनी सहमति

G20 समिट के पहले दिन ही दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति बन गई है. शनिवार को दूसरे सेशन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने बतौर अध्यक्ष यह जानकारी दी. उन्होंने सभी सदस्य देशों की सहमति से नई दिल्ली डिक्लेरेशन पाारित कर दिया.

G20 Summit 2023 LIVE: G20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र खत्म, पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी

G20 Summit LIVE: जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र खत्म हो गया है. अब पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो रही है.पीएम मोदी फिलहाल ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बातचीत कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बातचीत का यह दौर जारी है. दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन से पहले अपनी प्राथमिकताओं का ज़िक्र करते हुए ब्रिटेन के भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि किस तरह वैश्विक मुद्दों को हल करने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करने की ज़रूरत है.

G20 Summit LIVE Updates: नाइजीरिया के प्रेसीडेंट ने जी20 में स्थायी सदस्य बनने पर अफ़्रीकन यूनियन को दी बधाई
नाइजीरिया के प्रेसीडेंट ने अफ्रीकी देशों के महासंघ अफ़्रीकन यूनियन को जी20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया साईट एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रेसीडेंसी नाइजीरिया ने लिखा, “G20 का स्थायी सदस्य बनने पर अफ़्रीकन यूनियन को बधाई. एक महाद्वीप के रूप में, हम G20 मंच का उपयोग करके वैश्विक मंच पर अपनी आकांक्षाओं को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.”

“उम्मीद और विश्वास का नया नाम – भारत”: स्मृति ईरानी

इंडिया-भारत विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने ट्वीट कर कहा, “उम्मीद और विश्वास का नया नाम – भारत”. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके सामने रखी नेमप्लेट पर अंग्रेज़ी भाषा में देश का नाम ‘भारत’ लिखा है.

G20 Summit 2023 LIVE: भारत मंडपम में पंजाब की फुलकारी कढ़ाई का प्रदर्शन

G 20 शिखर सम्मेलन में पद्मश्री पुरस्कार विजेता लाजवंती ने भारत मंडपम में पंजाब की फुलकारी कढ़ाई का प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि  मैंने हिमाचल प्रदेश, जम्मू, हरियाणा में कई महिलाओं को यह कला सिखाई है.

G20 Summit News LIVE: जी20 शिखर सम्मेलन के भव्य आयोजन स्थल भारत मण्डपम से जुड़ी 10 खास बातें

G20 Summit LIVE: अफ़्रीकन यूनियन को जी20 में स्थायी सदस्य के रूप में किया गया शामिल
अफ्रीकी देशों के महासंघ अफ़्रीकन यूनियन को जी20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. G20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ़्रीकन यूनियन को G 20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया.

G20 Summit News LIVE: G20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तैद

G20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेन्द्र पाठक ने कहा, “जी 20 के लिए दिल्ली पुलिस महीनों से तैयारी कर रही थी, आज वह मुख्य दिन है.आज से जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है. दिल्ली पुलिस मुस्तैद है, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.”

G20 Summit LIVE Updates: पीएम मोदी ने G20 में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र दोहराया
पीएम मोदी ने G20 में  सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र दोहराया. उन्होंने वर्ल्ड लीडर्स से कहा कि भारत में ये पीपल्स जी-20 बन गया है. विश्व में विश्वास के अभाव का संकट है. विश्वास के अभाव का संकट मिलकर दूर करें.

G20 Summit LIVE: प्रधानमंत्री के सामने रखी नेमप्लेट पर देश का नाम ‘भारत’दिखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र ‘वन अर्थ’ का शुभारंभ करते हुए सबसे पहले अफ़्रीकन यूनियन के प्रतिनिधि को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में आसन ग्रहण करवाया, और मोरक्को के साथ खड़े होने का भी वादा किया, जो भूकंप की वजह से लगभग 300 जानें गंवा बैठा है. इस दौरान प्रधानमंत्री के सामने रखी नेमप्लेट पर अंग्रेज़ी भाषा में देश का नाम ‘भारत’ लिखा था. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सरकार की तरफ़ से भेजे गए सभी निमंत्रण पत्रों में देश के शीर्ष नेताओं का परिचय ‘President of Bharat’ तथा ‘Prime Minister of Bharat’ कहकर किया जा रहा है.

G20 Summit in Delhi LIVE: बरसों पुरानी चुनौतियां नए समाधान मांग रही हैं: पीएम

जी-20 को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बरसों पुरानी चुनौतियां नए समाधान मांग रही हैं. यह समय साथ मिलकर साथ चलने का है.  पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का यह समय दुनिया को दिशा देने वाला है.

Delhi G20 Summit Live: G20 शिखर सम्मेलन 2023 की आधिकारिक शुरुआत, पीएम मोदी कर रहे हैं संबोधित

G20 शिखर सम्मेलन 2023 की आधिकारिक शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं.

G20 Summit Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत मंडपम पहुंचे
G20 Summit Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 शिखर सम्मेलन 2023 में बाग लेने के लिए भारत मंडपम पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

G20 Summit LIVE Updates: ऋषि सुनक जी20 में इस बात पर करेंगे फोकस

Delhi G20 Summit Live: भारत मंडपम के G 20 प्रदर्शनी में पिथोरा कला जनजातीय पेंटिंग का प्रदर्शन

नई दिल्ली में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन 2023 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके परेशभाई जयंतीभाई राठवा ने भारत मंडपम के G 20 प्रदर्शनी में पिथोरा कला जनजातीय पेंटिंग का प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि यह पेंटिंग हमारे समाज के पिथोरा देवता के नाम पर है. यह कला संस्कृति करीब 12,000 साल पुरानी है.  इंडोनेशिया में हुई G 20 में प्रधानमंत्री मोदी ने पिथोरा पेटिंगे को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को गिफ्ट की थी.

G20 Summit 2023 LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगा G20 शिखर सम्मेलन 2023

G20 Summit 2023 LIVE Updates: अभी से बस थोड़ी ही देर में G20 शिखर सम्मेलन 2023 शुरू होगा. इस सम्मेलन का पहला सत्र ‘वन अर्थ’ पर होगा. पीएम मोदी 10:30 बजे G20 सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

G20 Summit in Delhi LIVE: दिग्गज नेताओं के स्वागत के लिए भारत ने ओडिशा का कोणार्क व्हील प्रदर्शित किया

G20 Summit in Delhi LIVE: सभी नेताओं के स्वागत के लिए भारत ने ओडिशा का कोणार्क व्हील प्रदर्शित किया. कोणार्क व्हील की घूमती गति समय, कालचक्र के साथ-साथ प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक है. कोणार्क व्हील का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के शासनकाल में किया गया था.

G20 Summit Day 1 Live Updates: भारत मंडपम में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों का आना शुरू, पीएम मोदी कर रहे हैं स्वागत
G20 Summit LIVE: G20 शिखर सम्मेलन 2023 में भाग लेने के लिए दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों का प्रगति मैदान के भारत मंडपम  में आना शुरू हो गया. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत कर रहे हैं.

G20 Summit LIVE Updates: PM नरेन्द्र मोदी जी20 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत मंडपम पहुंचे

G20 Summit LIVE Updates: पीएम नरेन्द्र मोदी G20 Summit की आधिकारिक कार्यक्रम से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत मंडपम पहुंचे. भारत मंडपम के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारत मंडपम नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बनाया गया है. यहां जी20 शिखर सम्मेलन के अधिकतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

भारत ने G20 शिखर सम्मेलन का थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ रखा

भारत जी20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी कर रहा है. भारत ने अपनी अध्यक्षता में हो रहे इस जी20 आयोजन का थीम  ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस में इस थीम की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने कहा है कि भारत को जी20 की अध्यक्षता एक ऐसे समय मिली जब दुनिया बहुत बंटी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने सबको साथ लेकर चलने की भारत की कोशिशों की भी सराहना की. जी20 शिखर बैठक के तीन सत्रों का नाम भी इसके थीम के आधार पर ही रखा गया है.

Delhi G20 Summit Live: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाया विश्व का सबसे बड़ा G 20 लोगो
Delhi G20 Summit Live: शिखर सम्मेलन के मद्देनजर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक और स्कूल के विद्यार्थियों ने पुरी बीच पर विश्व का सबसे बड़ा G 20 लोगो बनाया है. यह लोगो 150 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा है.इसे बनाने के लिए रेत पर केसरिया सफेद हरे और नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है.

“भारत किसी भी तरह के आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार”: जी20 स्पेशल सेक्रेटरी

ANI के अनुसार, दिल्ली में नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले जी20 स्पेशल सेक्रेटरी ने कहा कि भारत किसी भी तरह के आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि जी20 समिट में 10 हजार लोगों को संभालने के लिए टीम तैयार है.

G20 Summit 2023 LIVE:

G20 Summit LIVE Updates: इको-फ्रेंडली इनीशिएटिव के तहत भारत मंडपम प्लास्टिक-फ्री
जी20 शिखर सम्मेलन के अधिकतर कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित होंगे. इको-फ्रेंडली इनीशिएटिव के तहत नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम को प्लास्टिक फ्री रखा गया है.

G20 Summit LIVE Updates: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर पुलिस ने वाहनों की सिक्योरिटी चेकिंग बढ़ाई
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके मद्देनजर पुलिस ने सिक्योरिटी चेंकिंग बढ़ा दी है. तिलक ब्रिज से तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें पुलिस वाहनों को चेकिंग के बाद ही आगे बढ़ने दे रही है.

यह भी पढ़ें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *