G20 Summit 2023 Live Updates PM Narendra Modi, US President Joe Biden And Rishi Sunak – G20 Summit 2023 Live: सबका कल्याण हो इस कामना के साथ पीएम मोदी ने की G20 सम्मेलन के समापन की घोषणा
G20 Summit 2023 LIVE: G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. जी-20 के पहले ही दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. G-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी मिल गई है. कुछ सवाल थे, कुछ रुकावटें थीं, लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच दिल्ली घोषणा-पत्र को जी-20 में आम राय से स्वीकार कर लिया गया.कहीं से कोई विरोध नहीं, सिर्फ समर्थन. ये प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है, जिन मुद्दों पर दुनिया बंटी दिख रही है. उनको लेकर यहां एक साथ नज़र आई. चीन ने भी घोषणा-पत्र को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया. भारत को भरोसा था वो कामयाब रहेगा और ये कामयाबी पहले ही दिन मिल गई. G20 की बैठक भारत की अध्यक्षता में मील का पत्थर बन गई. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत से वियतनाम जाएंगे. बाइडेन दिल्ली से सीधे हनोई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, लेकिन रवाना होने से पहले बाइडेन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे. व्हाइट हाउस के हवाले से ख़बर है कि बाइडेन G20 के प्रतिनिधियों के साथ राजघाट पहुंचेंगे.
#G20Summit2023 : ब्राजील के राष्ट्रपति को अगले G-20 शिखर सम्मेलन की सौंपी गई अध्यक्षता#G20onNDTV#G20Summit#G20SummitDelhipic.twitter.com/4ueBhE51YR
– NDTV India (@ndtvindia) September 10, 2023
पीएम मोदी G20 शिखर सम्मेलन के समापन के दौरान ने कहा कि वैश्विक सुझाव पर अमल करने की जरूरत है. नवंबर अंत तक g20 का वर्चुअल सेशन हो.
G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का प्रसार हो. “सबका कल्याण हो” इस कामना के साथ पीएम मोदी ने G20 सम्मेलन का समापन किया.
G20 Summit LIVE: G20 का तीसरा सत्र ‘वन फ़्यूचर’ जारी, आज पीएम मोदी कई देशों के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
G20 Summit 2023 Live: जी20 का तीसरा सत्र ‘वन फ़्यूचर’ पर चर्चा जारी है. दोपहर 12:30 बजे शिखर सम्मेलन खत्म होगा. इसके बाद आज पीएम मोदी कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने वाले हैं.
Productive discussions at the G20 Summit for a better planet… pic.twitter.com/rNSOOHpB5L
– Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
G20 Summit LIVE Updates: जी20 समूह के सदस्य आज शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र ‘वन फ़्यूचर’ के दौरान चर्चा की. G20 समिट के आखिरी दिन पीएम मोदी की कनाडा, तुर्की, यूएई और दक्षिण कोरिया से द्विपक्षीय वार्ता होगी. जबकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सोमवार यानी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
G20 Summit 2023 LIVE: जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा.
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा। pic.twitter.com/4V978ChKTU
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
G20 Summit LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 Summit में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे हैं. वह नई दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो गए हैं.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति।
(सोर्स: स्वामीनारायण अक्षरधाम का ट्विटर) pic.twitter.com/Ey48oGX74v
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
G20 Summit 2023 Day 2 LIVE UPDATES: G20 के राष्ट्राध्यक्षों ने राजघाट में महात्मा गांधी की समाधी स्थल पर जाकर बापू को नमन किया. इस दौरान सभी राष्ट्राध्यक्षों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी.
#G20India2023 : राजघाट पर महात्मा गांधी को G-20 के राष्ट्राध्यक्षों ने दी श्रद्धांजलि#G20onNDTV#G20Summit#G20SummitDelhi@akhileshsharma1@NidhiKNDTVpic.twitter.com/3LhCas8LIv
– NDTV India (@ndtvindia) September 10, 2023
G20 Summit LIVE UPDATES: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के राजघाट पहुंचे. यहां पीएम मोदी की मौजूदगी में उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित किया.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने PM मोदी के साथ ली सेल्फी, ट्वीट कर कहा- G20 बैठक “सफल”https://t.co/84V0CR1td6pic.twitter.com/mQThrnUi1b
– NDTV India (@ndtvindia) September 10, 2023
G20 Summit News LIVE: G20 राष्ट्राध्यक्षों के लिए राजघट पर की गई हैं खास तैयारिया
Delhi G20 Summit Live: बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए G20 के राष्ट्राध्यक्षों में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस,नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ,कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी,अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी,बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ राजघाट पहुंच गए हैं.
#WATCH उनकी पूजा बहुत (देर तक) रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की… हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने… pic.twitter.com/WWrq8My2S8
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचीं। pic.twitter.com/YFaNAtOXB1
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। pic.twitter.com/n1nyIroqvM
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | G 20 राष्ट्राध्यक्षों द्वारा राजघट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दिए जाने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। वीडियो बाराखंबा रोड से है। pic.twitter.com/Au3ARjZHF3
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
G20 समिट का आज दूसरा दिन है. आज अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्ष राजघाट जाएंगे. यहां G20 के प्रतिनिधियों के साथ वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. सुरक्षा के मद्देनजर राजघाट के आसपास के सारे इलाके सील कर दिए गए हैं.
G20 Summit 2023 LIVE: ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के बाद राजघाट के लिए रवाना
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर से निकल चुके हैं. वह अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम में दर्शन के लिए आए थे. यहां उन्होंने करीब 40 मिनट बिताया.अब वह राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ देर में वह राजघाट पहुंचेंगे.
G20 Summit 2023 LIVE: अक्षरधाम के आसपास कड़ी सुरक्षा
ऋषि सुनक के दौरे के चलते अक्षरधाम के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं. वहां पूजा अर्चना कर रहे हैं. अक्षरधाम में दोनों करीब 1 घंटा बिताएंगे.
#WATCH दिल्ली: UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दर्शन करने के लिए अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। https://t.co/L5bizejZ1rpic.twitter.com/jKdhgVAxFT
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023