G20 Summit 2023 India Tight Security As Delhi Police And Central Forces 45 Thousand Personnel In Blue Safari Suit
G20 Summit 2023 in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. दिल्ली की सुरक्षा में 45 हजार जवान तैनात रहेंगे जिसमें दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान शामिल हैं. खास बात ये है कि ये जवान अपनी वर्दी में नहीं बल्कि नीले रंग के सफारी सूट में नजर आएंगे. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार (01 सितंबर) को दी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की योजना महीनों से तैयार की जा रही है. जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स रिइन्फोर्समेंट, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, आतंकवादियों से लड़ने की ट्रेनिंग, वीवीआईपी की सुरक्षा और लोगों को बचाना शामिल है.
45 हजार कमाडो करेंगे सुरक्षा
इन 45 हजार कमाडो में ऐसे जवान भी शामिल हैं जिन्हें हेलीकॉप्टर्स को मार गिराने की ट्रेनिंग मिली हुई है और जो सटीक ड्राइविंग स्किल के साथ निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम करेंगे. पूरे शहर में सीसीटीवी फुटेज के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, खासतौर पर नई दिल्ली जिले में.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर (सुरक्षा) मधुप तिवार ने कहा, “जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए लगभग आधे कर्मियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई है. चूंकि दिल्ली पुलिस के पास उपलब्ध जनशक्ति इतने बड़े आयोजन को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है, इसलिए हमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड जैसी विशेष एजेंसियों से अतिरिक्त जवान उपलब्ध कराए गए हैं.”
समिट की जिम्मेदारियों को किया गया विभाजित
मधुप तिवारी ने आगे बताया, “समिट की जिम्मेदारियों को सात डोमेन और एरिया में बांटा गया है. जिसमें हवाईअड्डा, आयोजन वाली जगह, विदेशी मेहमानों के रुकने वाली जगह, राजघाट, ट्रैफिक, मोटरकेड मैनेजमेंट, आतंक विरोध उपाय और कानून व्यवस्था शामिल हैं. इनमें से हर एक का नेतृत्व वेन्यू कमांडर करेगा जो एक स्पेशल कमिश्नर रैंक का अधिकारी होगा.”
नीले रंग की ड्रेस में नजर आएंगे जवान
इसके अलावा एक अन्य अधिकारी ने बताया, “अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारी नीले सूट पहनेंगे, जबकि अन्य के पास उसी रंग का सफारी सूट होगा. उन्हें निर्धारित डिजाइनों में सिलने के लिए कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं.”
ये भी पढ़ें: क्या 8 से 10 तारीख के बीच दिल्ली में अलग तरह के होंगे ट्रैफिक नियम, दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब