News

G-20 सम्मेलन में शामिल होने आ रहे जो बाइडेन, 29 साल की उम्र में पहली बार जीता चुनाव, जानें कैसा रहा सांसद से राष्ट्रपति बनने तक का सफर



<p>देश में 9 से 10 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शिरकत करेंगे. वह 7 सितंबर को सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. भारत पहुंचने के बाद 8 सितंबर को प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के साथ उनकी द्वपक्षीय बैठक है. शिखर सम्मेलन के दौरान वह अन्य सदस्य देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और 10 सितंबर को वॉशिंगटन के लिए वापस लौट जाएंगे.&nbsp;</p>
<p>दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ रहे मेहमानों के ठहरने की खास व्यवस्था की गई है. विदेशी मेहमानों के दिल्ली एनसीआर के करीब 30 फाइव स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ठहरने का इंतजाम दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में किया गया है.</p>
<p>जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के रिश्तों पर खास बातचीत की उम्मीद है. भारत और अमेरिका के रिश्ते समय के साथ-साथ और मजबूत होते जा रहे हैं. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद इसमें और मजबूती आई है. 22 अगस्त को अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भी बताया था कि जो बाइडेन भारत को महत्वपूर्ण साथी मानते हैं. गार्सेटी ने कहा कि जब उन्हें राजदूत के तौर पर भारत भेजा जा रहा था तब जो बाइडेन ने उनसे कहा था कि दुनिया में भारत उनके लिए महत्वपूर्ण देश है.</p>
<p>जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति हैं. उनका पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन, जूनियर है. जो बाइडेन 36 सालों से अमेरिका की राजनीति में सक्रिय हैं. 29 साल की उम्र में पहली बार डेलवेयर से चुनाव लड़कर वह यूनाइटेड स्टेट की सीनेट पहुंचे और तब से वह इसी सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. उनका जन्म पेनसिलवेनिया के स्क्रेनटों में हुआ और 4 भाई-बहनों में वह सबसे बड़े हैं. उनके पिता का नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन, सीनियर और माता का नाम कैथेरिन यूजेनिया फिनेगल बाइडेन है. 1953 में उनका परिवार डेलवेयर में शिफ्ट हो गया. जो बाइडेन यूनिवर्सिटी ऑफ डेलवेयर से ग्रेजुएट हैं और सिराक्यूज लॉ स्कूल से उन्होंने कानून की पढ़ाई की है.&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *