News

From Funding Terrorist Activities To Delhi Police Made Many Big Revelations In The Charge Sheet Of Newsclick Case – आतंकी गतिविधियों को फंड करने से लेकर …, न्यूजक्लिक मामले की चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे


'आतंकी गतिविधियों को फंड करने से लेकर ...

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने न्यूज़क्लिक (Newsclick) और इसके फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ अपनी चार्डशीट में आतंक फैलाने और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि वो आतंकवादी गतिविदियों के लिए फंड इकट्ठा कर रहे थे और उनके खिलाफ साजिश में शामिल होने के सबूत हैं. चार्जशीट में दावा किया गया है कि पुरकायस्थ ने अपने समाचार बुलेटिन में कश्मीर के बिना भारत को चित्रित किया था और अक्साई चीन को चीन के हिस्से के रूप में दिखाया था. चीनी मानचित्र को बदलने के लिए प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ सबूत ङी हैं. 

यह भी पढ़ें

प्रबीर पुरकायस्थ पर नेविल रॉय सिंघम और अन्य के साथ मिलकर कोविड-19 के प्रसार को रोकने और भारतीय दवा कंपनियों द्वारा बनाए गए टीकों के खिलाफ लेख प्रकाशित करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया है. इसके जरिए वो भारत सरकार को बदनाम कर रहे थे. आरोप पत्र में दावा किया गया है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध की आड़ में प्रबीर पुरकायस्थ दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान में शामिल थे. 

आरोप है कि उन्होंने न्यूज़क्लिक का उपयोग करते हुए अपने कर्मचारियों को दंगाइयों को कैश बांटने के काम में लगाया था. उन पर दिल्ली दंगों के साथ-साथ किसानों के विरोध को भड़काने और कई आतंकवादी संगठनों को फंडिंग करने का भी आरोप है. आरोप पत्र में कहा गया है कि पुरकायस्थ के प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा सहित आतंकवादी संगठनों के साथ सक्रिय संबंध थे और उन्होंने उन्हें फंडिंग भी की थी.

आरोप है कि न्यूज़क्लिक को 91 करोड़ रुपये की रकम मिली थी जिसका इस्तेमाल बाद में आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया था. स्पेशल सेल के अनुसार, ईमेल के रूप में सबूत इशारा करते हैं कि 2016 में एक साजिश शुरू की गई थी, जिसमें भारत में आतंकवादी और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसा जुटाया गया था. आरोप पत्र के अनुसार प्रबीर पुरकायस्थ के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के साथ सक्रिय संबंध थे, जिसे यूए (पी) अधिनियम, 1967 की पहली अनुसूची के तहत एक आतंकवादी संगठन घोषित किया गया था.

स्पेशल सेल का दावा है कि जांच में गवाहों के सबूतों से पता चला है कि गौतम नवलखा और प्रबीर पुरकायस्थ ने माओवादियों और नक्सलियों का समर्थन किया और उनकी गतिविधियों के लिए फंडिंग की.  पुरकायस्थ और न्यूज़क्लिक पर CAA/NRC के खिलाफ बड़े पैमाने पर लामबंदी में शामिल होने, गलत सूचना फैलाने और लेखों और वीडियो के माध्यम से नफरत भड़काने का आरोप है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कथित तौर पर चीनी प्रचार को बढ़ावा देने के लिए न्यूज़क्लिक और इसके संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की चार्जशीट पर मंगलवार को संज्ञान लिया है.

एडिशनल सेशन जज हरदीप कौर ने संज्ञान लिया और कहा कि मामले में आरोपों पर बहस 31 मई से शुरू होगी. अदालत ने कहा कि वह यूएपीए की धारा 13, 16, 17, 18 और 22 के साथ-साथ यूएपीए की धारा 39 और 40 और भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और 120 बी के तहत अपराधों के लिए दायर चार्जशीट पर संज्ञान ले रही है.

यह भी पढ़ें : 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *