From Delhi-Noida to Mumbai and Bangalore, read this advisory before New Year celebrations, otherwise it will be difficult
Guidelines issued regarding New Year 2025: पूरी दुनिया 31 दिसंबर को पुराने साल को अलविदा कहकर लोग नए साल की तैयारी में लगे हुए हैं. लोग नए साल का जश्न अलग-अलग तरह से मनाते हैं.जहां कई लोग अपने परिवार के संग घर पर रहकर नए साल का स्वागत करते हैं, तो वहीं कई लोग दोस्तों, परिवार या पार्टनर संग पार्टी करते हैं.
नए साल के जश्न के मद्देनजर जनता के लिए अलग-अलग शहरों में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. ऐसे में आप भी न्यू ईयर सेलेब्रिट करने से पहले ये जरूरी दिशा-निर्देश पढ़ लें, वरना आप को भी मुश्किलें उठानी पड़ सकती है.
दिल्ली पुलिस ने जारी किये दिशा निर्देश
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए करीब 2,500 कर्मियों की तैनाती की गई है.दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, किसी भी वाहन को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और अन्य प्रमुख चौराहों से आगे कनॉट प्लेस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह क्षेत्र केवल वैध पास वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा जो कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्किल में प्रवेश कर सकेंगे.कुछ क्षेत्रों में पार्किंग भी सीमित रहेगी. वहीं, गोले डाकखाना, पटेल चौक और मंडी हाउस के पास पार्किंग के लिए विशिष्ट स्थान निर्धारित किए गए हैं.
नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था का हाल जान लीजिए
नए साल को लेकर नोएडा पुलिस ने जगह-जगह ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.इसमें सेक्टर-18, GIP, गार्डन गैलेरिया, DLF, सेंटर स्टेज मॉल,मोदी मॉल,लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्टार्लिंग, स्काइवन,गौर, अंसल, वेनिस मॉल के रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. दोपहर 3 बजे से नोएडा सेक्टर-18 में डायवर्जन लागू होगा.यहां पहुंचने वाले आप अपने वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकते हैं. नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर और मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की तरफ जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है.. गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट को बंद कर दिया गया है. मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया जाएगा. इसे सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा.
सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर बने कट भी बंद रहेंगे. इन्हें सिर्फ सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा. एचडीएफसी बैंक के पास कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग की तरफ वाहनों को जाने की परमिशन रहेगी. वहीं,सोमदत्त टावर से टॉयस ख्जाना चौराहा के पास हल्दीराम चौराहे से चाइना कट की ओर किसी वाहन के जाने की परमिशन नहीं होगी. जीआईपी और गार्डन गैलेरिया सेक्टर-37 की ओर से आने वाले लोग जीआईपी और गार्डन गैलेरिया मॉल की पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे. जीआईपी, गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने नो-पार्किंग जोन रहेगा.
जानें मुंबई का हाल
नए साल के जश्न की तैयारियों को लेकर दक्षिण मुंबई में कुछ खास सड़कें बंद रहेंगी और कुछ इलाकों में नो पार्किंग जोन रहेगा. इस दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस सेवाओं सहित आपातकालीन वाहनों बिना किसी रोक के जा सकते हैं. 31 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे से 1 जनवरी को प्रातः 6:00 बजे तक कई प्रमुख सड़कों पर सभी वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेंगी. इसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस रोड, बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग, मैडम कामा रोड, रामनाथ गोयनका मार्ग, दिनशॉ वाचा रोड, वीर नरीमन रोड, महर्षि कर्वे रोड, विनय के शाह रोड, महात्मा गांधी रोड शामिल है.
रीगल जंक्शन (श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक) से गेटवे ऑफ इंडिया की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. ऐसे में आप शहीद भगत सिंह मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. बोमन बेहराम रोड और महाकवि भूषण मार्ग जंक्शन के बीच का हिस्सा बंद रहेगा. आप महाकवि भूषण मार्ग से जा सकते हैं. बॉम्बे प्रेसीडेंसी क्लब (रेडियो क्लब) से एडम स्ट्रीट तक का मार्ग आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा. ऐसे में हाजी नियाज़ आज़मी मार्ग से होते हुए जा सकते हैं. पी. रामचंदानी मार्ग पर वहानों के प्रवेश पर प्रतिबंधित रहेगा. आप के.एस. धरिया चौक से होते हुए जा सकते हैं.
बेंगलुरु की ट्रैफिक एडवाइजरी
31 दिसंबर 2024 की रात 8 बजे से 1 जनवरी 2025 को सुबह 2 बजे तक एमजी रोड (अनील कुंबले सर्किल से रेसिडेंसी रोड जंक्शन), ब्रिगेड रोड (कावेरी एम्पोरियम जंक्शन से ओपेरा जंक्शन), चर्च स्ट्रीट (ब्रिगेड रोड जंक्शन से म्यूजियम रोड जंक्शन), म्यूजियम रोड (एमजी रोड जंक्शन से ओल्ड मद्रास बैंक रोड), रेस्ट हाउस रोड (म्यूजियम रोड जंक्शन से ब्रिगेड रोड जंक्शन), रेसिडेंसी क्रॉस रोड से रेसिडेंसी रोड जंक्शन (शंकर नाग थिएटर के पास) पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
इस दौरान वाहन क्विंस सर्किल से हालासुरु की ओर जाने वाले वाहन अनिल कुंबले सर्किल से बाएं मुड़कर बीआरवी जंक्शन की ओर आगे बढ़कर कब्बन रोड होकर जा सकते हैं. हालासुरु से कैन्टोंमेंट की ओर जाने वाले वाहन ट्रिनिटी सर्किल पर दाएं मुड़कर हालासुरु रोड और डिक्शन रोड होकर आगे जा सकते हैं. शिवाजी नगर BMTC कॉम्प्लेक्स (प्रथम तल) पर सार्वजनिक पार्किंग मिलेगी.