Sports

From Deepika Padukone To Kareen Kapoor Here Are Face Packs You Can Use To Make Your Skin Glow – दीपिका पादुकोण की फ्लॉलेस स्किन से लेकर करीना कपूर खान की खूबसूरती का ये है राज


दीपिका पादुकोण की फ्लॉलेस स्किन से लेकर करीना कपूर खान की खूबसूरती का ये है राज

इन स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips) को फॉलो कर आप बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा ग्लो पा सकती हैं.

Bollywood Actress Beauty Secret: चमकती हुई ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) कौन नहीं चाहता. लेकिन, इसके लिए करनी पड़ती है अच्छी खासी मेहनत. दमकती हुई स्किन आपकी पर्सनैलिटी (Personality) को चार चांद लगा देती है. शायद यही वजह है कि ग्लोइंग और फ्लालेस स्किन पाने के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करतीं पर कई बार महंगे से महंगे ट्रीटमेंट या फेशियल (Facial) कराने के बावजूद रिजल्ट नहीं मिलता है जिसकी उम्मीद होती है. ऐसे में अगर आप भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक की तरह ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन पाना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. यहां हम आपको स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी स्किन की रौनक बढ़ा सकते हैं. इन स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips) को फॉलो कर आप बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा ग्लो पा सकती हैं.

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का स्किन केयर सीक्रेट (Bollywood Actresses Beauty Secret)

करीना कपूर – स्किन केयर पैक 

इंग्रीडिएंट्स

  • सैंडलवुड – 2 टेबलस्पून
  • विटामिन E – 2 ड्राप
  • थोड़ी सी हल्दी

ऐसे तैयार करें फेसपैक


एक बाउल में चंदन लें. विटामिन E की 2 बूंद एड करें. फिर हल्दी और दूध मिलाएं. 20 मिनट के लिए छोड़ दें. आपका फेसपैक तैयार है.

tnvonpeg

अनन्या पांडे फेसपैक

इंग्रीडिएंट्स

  • 2 टेबलस्पून दही
  • हल्दी
  • हनी

अनन्या ऊपर दिए गए सभी इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करके कुछ देर के लिए छोड़ दें. आपका फेसपैक तैयार है. 15 मिनट के लिए फेस पर अप्लाई करें फिर ल्यूकवार्म वाटर से चेहरी धो लें.

दीपिका पादुकोण फेसपैक


दीपिका बहुत सिंपल फैसपैक का इस्तेमाल करती हैं. इसके लिए आपको चाहिए, बेसन, दही, मलाई. इन तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर लेना है और फिर फेस पर अप्लाई करना है. इस फेसपैक से आपकी स्किन स्मूद होती है.

प्रियंका चोपड़ा फेसपैक

इंग्रीडिएंट्स

  • होल व्हीट फ्लोर
  • हल्दी
  • लाइम जूस
  • फुल क्रीम योगर्ट
  • रोज वाटर

ऊपर दिए गए सारे इंग्रीडिएंट्स को आपस में मिक्स कर ले. अच्छी तरह मिक्स होने के बाद फेस पर लगा लें. सूख जाने के बाद इसे धीरे धीरे अपने फेस से छुड़ाएं और चेहरा धो लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *