Sports

Freshers के लिए आई गुड न्यूज, 72 प्रतिशत Employer फ्रेशर्स को करेंगे हायर, सितंबर तक होगी हायरिंग 




नई दिल्ली:

Job News 204: फ्रेशर हैं या फिर अच्छी सी किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. टीमलीज एडटेक (Teamlease Edtech) की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 72 प्रतिशत एम्प्लायर (Employer) फ्रेशर्स को हायर करेंगे. यह हायरिंग 2024 के सेकेंड हाफ यानी जुलाई से सितंबर माह तक होगी. रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले आधे साल की तुलना में नियुक्ति में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है.यह रिपोर्ट भारत में 603 से अधिक कंपनियों के सर्वेक्षण पर आधारित है. टीमलीज एडटेक के फाउंडर शांतनु रूज (Shantanu Rooz) ने इस रिपोर्ट को लेकर NDTV से खास बातचीत की. 

टॉप 3 इंडस्ट्री में बंपर वैकेंसी

टीमलीज एडटेक की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में फ्रेशर्स को ये जॉब टॉप 3 इंडस्ट्री में मिलने के चांस है. ये टॉप इंडस्ट्री हैं- टेक स्टार्टअप, इंजीनियरिंग और इन्फ्रा रिटेल शामिल हैं.

फ्रेशर को हायर करने वाले टॉप शहर

इस रिपोर्ट के अनुसार फ्रेशर को हायर करने में टॉप 3 शहरों में बैंगलुरु, मुंबई और चेन्नई आगे हैं. फ्रेशर की केवल मेट्रो शहरों में ही नहीं देश के छोटे-बड़े सभी शहरों में बड़ी तादाद में हायरिंग की जा रही है. भारत के हर स्टेट कैपिटल में तेजी से विकास हो रहा है, मॉल बन रहे हैं, दूसरी इंडस्ट्री खड़ी हो रही हैं. ये इस बात का इशारा कर रहा है भारत हर फील्ड में ग्रो कर रहा है. 

पढ़ाई के साथ स्किल्स पर काम करें

टीमलीज एडटेक के फाउंडर शांतनु रूज ने कहा कि अगर कोई स्टूडेंट अपनी एकेडमिक क्वालिफिकेशन के साथ-साथ अपनी स्किल्स और एक्सपीरिएंस को बढ़ाता है, तो वह 50 किलोमीटर के रेंज पर अपने लिए एक पोजिशन बना लेगा. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *