Fashion

Free entry will be available in World Book Fair from 9 February


Delhi Book Fair: नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किये जा रहे विश्व पुस्तक मेले में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. यह पहल प्रकाशकों और प्रदर्शकों को भी लाभ पहुंचाएगी, जो पुस्तक मेले की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आज से पहले तक केवल बुजुर्गों, दिव्यांगों और स्कूल ड्रेस में आने वाले छात्रों के लिए प्रवेश निःशुल्क था. लेकिन आज से सभी के लिए फ्री एंट्री कर दी गयी है. इस घोषणा के बाद पुस्तक मेले में उमड़ने वाली भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त इंतजाम भी किए गए हैं.

एनबीटी ने लिया टिकट शुल्क माफ करने का निर्णय

नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि इससे पहले, यह मेला केवल बुजुर्गों, दिव्यांगों और स्कूली ड्रेस में आने वाले छात्रों के लिए निशुल्क था. लेकिन अब, नेशनल बुक ट्रस्ट ने अपने स्थल भागीदार, आईटीपीओ के साथ परामर्श के बाद टिकट शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है, ताकि दिल्ली-एनसीआर के अधिक से अधिक लोग पुस्तक मेले का लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पुस्तकों के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ावा देना और पुस्तक मेले को एक सफल आयोजन बनाना है.

वहीं मेले के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी में चुनाव के कारण एक दिन मेला बंद था. दर्शकों में मेले को लेकर काफी उत्साह हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करें अन्यथा पार्किंग की दिक्कत हो सकती है. यह मेला 9 फरवरी तक चलेगा.

कल विश्व पुस्तक मेले का आखिरी दिन

वर्तमान में गेट संख्या 10, 3, 4, 5 से प्रवेश हो रहा है. इन गेटों में प्रवेश का दायरा बढ़ाया जाएगा. यही नहीं सभी गेट पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. बता दें कि 01 फरवरी से शुरू हुए इस विश्व पुस्तक मेले का कल यानी 09 फरवरी आखिरी दिन है. इस मेले को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक दिन यानी 05 फरवरी को बंद रखा गया था. यह मेला पुस्तक प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जहां वे विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को देख सकते हैं और खरीद सकते हैं. मेले में पुस्तकों के अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: AAP के इस नेता ने दिल्ली चुनाव में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बीजेपी की दीप्ति इंदोरा को बड़े अंतर से हराया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *