Fraud case in guise of selling dumpers IN Sirohi one arrested from Jodhpur ANN
Sirohi Fraud Case: राजस्थान के सिरोही में एक गैंग सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को डंपर और अन्य वाहन बेचने का लालच देती थी. जब लोग संपर्क करते, तो फर्जी कागजात और वाहन की तस्वीरें दिखाकर विश्वास जीत लिया जाता. पैसे मिलने के बाद आरोपी मोबाइल नंबर बंद कर लेते और अपना ठिकाना बदल लेते थे. इस गैंग के सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बता दें कि सिरोही सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर डंपर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में जोधपुर से एक आरोपी को धर दबोचा है.
विशेष अभियान के तहत मिली सफलता
सिरोही अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों के खुलासे और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सिरोही सदर थानाधिकारी घनश्याम सिंह की नेतृत्व में एक टीम ने कार्रवाई कर जोधपुर निवासी सद्दाम पुत्र साबुदीन सिंधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान हेडकांस्टेबल नरपत सिंह, कांस्टेबल शिवलाल, प्रवीण सिंह और डीसीआरबी सिरोही के कांस्टेबल नरेंद्र कुमार भी शामिल थे.
लुभावने विज्ञापन देकर करते थे धोखाधड़ी
सिरोही सदर थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि गत 3 फरवरी 2025 को सिरोही के समीपवर्ती गांव रामपुरा निवासी पंकज कुमार पुत्र फुलारामजी सुथार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि सद्दाम और उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर डंपर बेचने का विज्ञापन दिया. पंकज कुमार ने जब उनसे संपर्क किया, तो आरोपियों ने नकली डंपर दिखाकर विश्वास में लिया और 3 लाख रुपये ऐंठ लिए. आरोपी ने फर्जी तरीके से डंपर का बेचाननामा भी तैयार कर दिया, जबकि डंपर उनका था ही नहीं.
गैंग ऐसे बनाती थी योजना
यह गैंग सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापन देकर लोगों को डंपर और अन्य वाहन बेचने का लालच देती थी. जब लोग संपर्क करते, तो फर्जी कागजात और वाहन की तस्वीरें दिखाकर विश्वास जीत लिया जाता. पैसे मिलने के बाद आरोपी मोबाइल नंबर बंद कर लेते और अपना ठिकाना बदल लेते थे. पुलिस को संदेह है कि इस गैंग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है. इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस जांच के बाद इस मामले को लेकर कहीं और भी सनसनी खेज खुलासे हो सकते हैं इसी को मध्यनजर रखते हुए फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुट गई है, ताकि इस गैंग द्वारा और किन-किन लोगों से धोखाधड़ी की गई है इसका पर्दाफाश हो सके.
(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘कुछ अनहोनी होने वाली है’, WhatsApp Status लगाकर ट्रेन के आगे कूद गया शख्स